जिला कलेक्टर ने ली सभी विभागों की समीक्षा बैठक

अधिकारियों को दिये सजग होकर कार्य करने के निर्देश हनुमानगढ, 18 जून। मंगलवार को जिला कलैक्ट्रैट सभागार में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में मौसमी बीमारियों के संबंध में बैठक हुई। बैठक में पूर्व में हुई बैठक में दिये गये निर्देशों के संबंध में अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली गई। जिला कलक्टर ने कहा कि मीडिया में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं की जो भी खबरें सामाचार पत्रों तथा न्यूज चैनल में प्रकाशित होती है उन पर संबंधित अधिकारी त्वरित रूप से कार्रवाई करें। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बरसात के मौसम को देखते हुये जिला कलक्टर ने पीएमओ व नरगपरिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि बीमारियों के रोकथाम के लिये समुचित व्यवस्था की जावे व आगे आने वाले मानसून को देखते हुये शहर में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करे तथा सभी नालों की सफाई करवाये जिससे कि बरसात के समय में पानी गलियों में न भरकर उसकी निकासी तुरन्त प्रभाव से हो सके। उन्होने शहरी क्षेत्र में आवारा पशु बहुतायात में पाए जाने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद कमीशनर को निर्देश दिए कि पशु चाहे आवारा हों या पालतू, अगर वो सड़क पर विचरण कर रहे हैं तो उन्हें गौशालाओं में बंद करो।और साथ ही घरेलु पालतु पशु अगर कोई व्यक्ति लापरवाही से खुले में छोड़ता है तो नियमानुसार नरगपरिषद उस विरूद्ध कार्यवाही करे। बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर आई शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द निस्तारण करें। कई जगह ईमित्र संचालकों के द्वारा तय दर से अधिक पैसा वसूले जाने के मामले में ईमित्र संचालक को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित उपखण्ड मुख्यालय के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ऐसे सभी ईमित्रों की आकस्मिक जांच करे और दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिले में जिप्सम के अवैध खनन पर रोक लगाने, नवजीवन सोसाइटी, आदर्श सोसाइटी इत्यादि जैसी जालसाज कॉपरेटिव सोसाइटियों के धोखाधड़ी से बचने के लिए आमजन को इनके बारे में अवेयर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खनन विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि वे जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों के साथ सामजस्य स्थापित कर पीओपी उद्योग लगाने वाले व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये, ताकि वे अपना रोजगार स्वयं कमा सके और सक्षम बन सके। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र उद्योगिक क्षेत्र में लगाये गये खम्बों की तारों को कस्वां जाये जिससे कि गर्मी के मौसम के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े व आने वाले मानसून के मौसम में भी ढीली तारों से किसी आमजन को कोई हानि न पहुचे तथा वार्ड नम्बर 03 नई खुंजा चमकौर सिंह पार्क के अन्दर लगे हुये ट्राॅन्सफार्मर से पार्क में खेलने वाले बच्चों को करंट से बचाने व बड़ी दुर्घटना से बचने के लिये विभाग के स्तर पर इस समस्या के हल करने के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देशित करते हुये कहा कि नहरों में हो रही पानी चोरी के मामलों को टीम गठित करते हुये धरपकड़ करे जिससे कि किसानों तक नहरों का पूरा पानी पहुच सके। कलैक्ट्रैट की समस्याओं के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई तथा नगरपरिषद आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा को निर्देश दिये गये कि कलैक्ट्रैट परिसर के पार्क में समरसिबल व हाई मास्ट लाईट लगाये जाये व पीडब्लयुडी विभाग के अधिकारी से कहा गया कि कलैक्ट्रैट परिसर में रंग रोगन, पार्क का जीवर्णोद्धार, पार्किग व्यवस्था में सुधार, टाॅयलेट की मरम्मत, वाहन चालकों के बैठने के लिये कमरा निर्माण, कलैक्ट्रैट परिसर के अन्दर व बाहर दोनो तरफ टूटी सड़कों के पेच वर्क करवाने, पानी पाईप मरम्मत के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य रूप से कलैक्ट्रैट परिसर में बंद पड़ी कैन्टीन को पुनः शुरू करवाने के लिये डेयरी विभाग व महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल से सुचारू करने के निर्देश दिये। जिला खेल अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि से गया कि स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा खेल कुद प्रतियोगिताओं को करवाया जाए जिससे लोगों को नशे से दूर रखा जा सके। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, पीएमओ डॉ एम पी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमड़िया, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक श्रीमती शकुंतला चैधरी, सामाजिक न्याय अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह, डीआर कॉपरेटिव श्री अमीलाल सहारण, एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंह, एसई बिजली श्री अरूण शर्मा, एसई पीएचईडी श्री रमेश गर्ग, सामान्य शाखा के श्री प्रलेश यादव, समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Top News