taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

ईडी निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 16 अप्रैल को

नई दिल्ली,सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा की 2018 में नियुक्ति में पूर्वप्रभाव से किए गए बदलाव को चुनौती देने वाली याचिका पर 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस कारण उनका कार्यकाल दो वर्ष से बढ़कर तीन वर्ष हो गया था। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और विनीत सरन की पीठ ने सालिसिटर जनरल तुषार मेहता के हलफनामे का संज्ञान लिया कि केंद्र का जवाब तैयार है और इसे दायर किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई कार्यवाही में न्यायालय विधि अधिकारी की दलील पर सहमत हो गया कि कुछ समय का वक्त दिया जाए और मामले में सुनवाई की तारीख 16 अप्रैल तय की। संक्षिप्त सुनवाई के दौरान मेहता ने वकील प्रशांत भूषण पर प्रहार किया जो याचिकाकर्ता एनजीओ कॉमन कॉज की तरफ से पेश हुए थे। मेहता ने कहा, इस तरह के उत्साही लोगों द्वारा आपकी गरिमा को हल्के में लिया जाता है। इस पर भूषण ने कहा, उन्हें मेरे खिलाफ बोलने दीजिए लेकिन हम दिखाएंगे कि किस तरह से इस संगठन (एनजीओ) ने मामले दायर किए, जिनमें कई आदेश पारित हुए हैं। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी मिश्रा की नियुक्ति 19 नवंबर, 2018 को एक आदेश द्वारा दो वर्षों के लिए ईडी निदेशक के पद पर की गई। बाद में 13 नवंबर, 2020 को पूर्व प्रभाव से केंद्र सरकार ने उनके नियुक्ति पत्र में संशोधन किया और उनके कार्यकाल को दो वर्ष के बजाए तीन वर्ष कर दिया गया।

Top News