कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं किसान, टिकैत बोले- कानून बनाने वाले लोग ही कमेटी में
नई दिल्ली,
12 जनवरी 2021,सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसानों से वार्ता के लिए चार सदस्यों वाली एक कमेटी का गठन किया है. लेकिन इस बीच किसान संगठनों ने कमेटी को लेकर असहमति जताई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश के किसान कोर्ट के फैसले से निराश हैं. अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में कमेटी ने सिफारिश की थी. गुलाटी ने ही कृषि कानूनों की सिफारिश की थी.
राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी के सभी सदस्य खुली बाजार व्यवस्था या कानून के समर्थक रहे हैं. अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने ही इन कानून को लाये जाने की सिफारिश की थी. देश का किसान इस फैसले से निराश है.'
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की मांग कानून को रद्द करने व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने की है. जब तक यह मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का परीक्षण कर कल संयुक्त मोर्चा आगे की रणनीति की घोषणा करेगा.
'आजतक' से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, 'मेरा सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद है कि उन्होंने सुनवाई की. किसान का नाम लिया, किसान सुप्रीम कोर्ट तक आया. सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बना दी. कमेटी के लोग कौन हैं, वो तो सरकार के ही आदमी हैं. अशोक गुलाटी नंबर एक, किसानों का मुल्जिम नंबर एक, वो इन कमेटियों को बनवाने में शामिल था. उसी की सभी रिकमंडेशन हैं सब. वो भारत सरकार की दस कमेटियों में शामिल है. वो इस तरह के फैसले करता है.'
राकेश टिकैत ने कहा, 'हमें कमेटी पर एतराज नहीं है, कमेटी लोग कौन हैं उनकी विचारधारा क्या है, उस पर ऐतराज है.' भूपिंदर सिंह मान के नाम पर भी टिकैत ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि, 'भूपिंदर सिंह मान जो कि पिछले 25 साल से अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनियों की वकालत करता हो, वो हिन्दुस्तान के किसानों के भाग्य का फैसला करेगा. ये कौन लोग हैं.'
कोर्ट के फैसले पर ऐतराज के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम अवहेलना नहीं कर रहे हैं. कोर्ट के आदेश की अवहेलना बीजेपी के लोग करते हैं. हम तो सुप्रीम कोर्ट को भगवान मानते हैं.
कांग्रेस ने भी जताई आपत्ति
किसान संगठनों की तरह की कांग्रेस ने भी कमेटी के सदस्यों पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो चिंता जाहिर की उसका हम स्वागत करते हैं. लेकिन जो चार सदस्यीय कमेटी बनाई वो चौंकाने वाला है. ये चारों सदस्य पहले ही काले कानून के पक्ष में अपना मत दें चुके हैं. ये किसानों के साथ क्या न्याय कर पाएंगे ये सवाल है. ये चारों तो मोदी सरकार के साथ खड़े हैं. ये क्या न्याय करेंगे. एक ने लेख लिखा, एक ने ज्ञापन दिया, एक ने पत्र लिखा, एक याचिकाकर्ता है.
कृषि कानूनों का किया समर्थन
विवाद सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जिन चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है उनमें भूपिंदर सिंह मान (अध्यक्ष बेकीयू), डॉ. प्रमोद कुमार जोशी (अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान), अशोक गुलाटी (कृषि अर्थशास्त्री) और अनिल धनवट (शिवकेरी संगठन, महाराष्ट्र) शामिल हैं. इनमें कुछ नामों को लेकर किसान संगठनों को आपत्ति है.
इनमें से एक किसान नेता भूपिंदर सिंह मान हैं जो केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते रहे हैं. पिछले महीने दिसंबर में उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र लिखा और कृषि कानूनों का समर्थन किया था. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद भूपिंदर सिंह मान ने पत्र में लिखकर पारित तीन कृषि कानूनों का समर्थन किया था.
उनका कहना था कि उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में और विशेषकर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन में शामिल कुछ तत्व इन कृषि कानूनों के बारे में किसानों में गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. अथक प्रयासों और लंबे संघर्षों के चलते जो आजादी की सुबह किसानों के जीवन में क्षितिज पर दिखाई दे रही है आज उसे फिर से अंधेरी रात में बदल देने के लिए कुछ तत्व आगे आकर किसानों में गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
-
कृषि कानून लागू करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का सरकार को नोटिस
-
कृषि कानून लागू करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का सरकार को नोटिस
-
गिरफ्तारी और पेनाल्टी का डर दिखाया तो झुका ट्विटर, सरकार के बताए अकाउंट्स करने लगा ब्लॉक
-
राज द्रोह की धारा को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, प्रभावित पक्ष आए तो सुनवाई पर होगा विचार
-
देश में बीते 24 घंटों में आए 11 हजार कोरोना मामले, 100 से कम मौतें
-
भाजपा ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, आज सदन में बोलेंगे प्रधानमंत्री मोदी
-
यूपी के कासगंज में सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपित एलकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दूसरा फरार
-
यूपी के कासगंज में सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपित एलकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दूसरा फरार
-
पीएम मोदी की अपील के बाद किसान नेता बोले- हम भी बातचीत के लिए तैयार, सरकार तय करे वार्ता की तारीख
-
सचिन, लता और कोहली के समर्थन में उतरी सांसद नवनीत राणा, विरोध करने वालों को दिया करारा जवाब
-
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और वरिष्ठ पत्रकारों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई
-
मऊ के कारोबारी ने राहुल-प्रियंका को लिखी चिट्ठी, 'मुख्तार प्रेम इतना ही है तो बना दें यूपी कांग्रेस अध्यक्ष'
-
राज्यसभा में बोले गुलाम नबी आजाद- मैं उन खुशकिस्मत लोगों में जो कभी पाकिस्तान नहीं गए
-
राजीव कपूर का हार्ट अटैक से निधन, रणधीर और नीतू ने किया कन्फर्म
-
नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार से साथ ही बिहार के नए मंत्रियों को मिला विभाग, शाहनवाज संभालेंगे उद्योग विभाग
-
लाल किला कांड का 'गुनहगार' दीप सिद्धू अरेस्ट,
-
राजनाथ सिंह बोले- बॉर्डर पर भारतीय सेना का जवाब कैसा है, इमरान सरकार का दिल ही बता सकता है
-
सचिन तेंडुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली सहित अन्य सितारों के ट्वीट की होगी जांच: अनिल देशमुख
-
किसानों के चक्का जाम का दिखा छिटपुट असर, नहीं मिला जन समर्थन, पंजाब और हरियाणा में लोगों को हुई परेशानी
-
कृषि कानून विरोधी आंदोलन के पक्ष में पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा का ट्वीट भारत को बदनाम करने की साजिश