taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

स्वतंत्रता दिवस से पहले गड़बड़ी की बड़ी साजिश, दिल्ली में भी विदेश से आए 'जहरीले' कॉल

नई दिल्ली स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से ठीक पहल गड़बड़ी की बड़ी साजिश सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने कई लोगों के मोबाइल पर कॉल कर भड़काऊ बातें करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ देशद्रोह का मामला (Sedition Case) दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस से पहले एक व्यक्ति पर कई लोगों के मोबाइल पर कॉल करने और फिर भड़काऊ बातें करने के आरोप लगे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में आए कॉल पुलिस अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में स्थित कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि कोई उन्हें मोबाइल पर कॉल कर भड़काऊ बातें करता है। मोबाइल यूजर्स ने कॉल का कथित ऑडियो पुलिस के साथ साझा किया। मोबाइल यूजर्स ने पुलिस को उपलब्ध कराए ऑडियो पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति भारत सरकार पर 'हिंदू राष्ट्र' बनाने का आरोप लगाता है। वह अल्पसंख्यक समुदाय से आग्रह करता है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने दिया जाए। कथित ऑडियो में कॉल करने वाला शख्स अलग देश की मांग भी करता है। आरोपी का पता लगाने में जुटी पुलिस एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए और दूसरे प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Top News