अब अंतर्राज्यीय 19 नाकों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

अमरसिंहवाला और लखूवाली में भी कर्फ्यू इलाका सीमित करने का निर्णय जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में हुए निर्णय हनुमानगढ़, 7 मई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिए गए। बैठक में ये तय हुआ कि अंतर्राज्यीय नाकों पर अब सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। कुल 19 नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि अमरसिंहवाला और लखूवाली में स्क्रिनिंग और सैंपलिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। लिहाजा कोर कमेटी में निर्णय लिया गया कि अमरसिंहवाला और लखूवाली में कर्फ्यू को सीमित किया जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि अब जिले से बाहर किसी अन्य राज्य के लिए ई-पास केवल मेडिकल इमरजेंसी और मृत्यु के मामलों में ही दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने ये भी निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जाए और उन्हें आरोग्य सेतु एप आवश्यक रूप से डाउनलोड करवाते हुए प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी रखी जाए। अगर कोई होम क्वारेंटाइन के नियमों की पालना ना करते हुए अगर बाहर घूमता नजर आए तो उसके खिलाफ केस दर्ज करवाकर उसे सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाए। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन,एसपी श्रीमती राशि डोगरा, एडीएम श्री अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्रर श्री शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, डीएसओ श्री सुनील कुमार घोड़ेला,एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार, एसीएमएचओ डॉ पवन छिंपा,समाज कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, सामान्य शाखा प्रभारी श्री परलेश यादव उअपस्थित थे।

Top News