आरोग्य सेतु ऐप पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल तो BJP का पलटवार, रोज एक नया झूठ

नई दिल्ली, 02 मई 2020,सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आरोग्य सेतु ऐप को अहम बताया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप पर सवाल खड़े करते हुए डेटा सुरक्षा की चिंता जाहिर की है. वहीं अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवाल पर बीजेपी का पलटवार भी आ चुका है. केंद्रीय कानून और न्याय व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'रोज एक नया झूठ. आरोग्य सेतु एक शक्तिशाली साथी है, जो लोगों की सुरक्षा करता है. डेटा सुरक्षा के लिहाज से यह काफी मजबूत है. जिन लोगों ने अपने पूरे जीवन को निगरानी में रखा, वे नहीं जानते कि बेहतर के लिए तकनीक का लाभ कैसे उठाया जा सकता है!' आरोग्य सेतु ऐप पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अब अरोग्य सेतु को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है. ऐप किसी भी निजी ऑपरेटर के लिए आउटसोर्स नहीं है.' वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी ने आज फिर से वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं- झूठ बोलना. आरोग्य सेतु कोविड के खिलाफ इस युद्ध में हमारा व्यक्तिगत अंगरक्षक है. राहुल गांधी झूठ बोलकर भारत से इस अंगरक्षक को क्यों छीनना चाहते है?' राहुल गांधी ने उठाया सवाल बता दें कि राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप पर सवाल खड़े किए थे. राहुल गांधी ने कहा था कि आरोग्य सेतु ऐप एक जटिल निगरानी प्रणाली है, जो एक प्राइवेट ऑपरेटर के लिए आउटसोर्स है, जिसमें कोई संस्थागत निरीक्षण नहीं है. इससे गंभीर डेटा सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी चिंताएं बढ़ती हैं.

Top News