कोरोना को रोकने के सारे इंतजाम नाकाफी, 4 दिन में दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा

नई दिल्ली, 08 अप्रैल 2020,देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 4,789 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है. हालांकि अब तक 325 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1000 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जबकि 64 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 508 केस सामने आए, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े बता रहे हैं कि मामलों में कमी नहीं आर रही है. चार दिन में कोरोना से मरने वाले लोगों के आंकड़े दोगुने हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 7 अप्रैल को कोरोना के कुल मामले 4789 थे और मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 124 हो चुकी थी. ऐसे बढ़ी कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 अप्रैलः केस-4281, मौत-124 6 अप्रैलः केस-4281, मौत-111 5 अप्रैलः केस-3577, मौत-83 4 अप्रैलः केस-3072, मौत-75 3 अप्रैलः केस-2547, मौत-62 कोरोना वायरस के इन आंकड़ों से साफ हो गया है कि देश में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में दोगुना बढ़ोतरी हुई है. वहीं गुजरात के जामनगर में 14 महीने का बच्चा कोरोना का शिकार हो गया. रविवार को ही बच्चे के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. गुजरात में कोरोना वायरस से मंगलवार को चौथी मौत हुई. यहां पर अब तक 16 लोगों की जान इस महामारी के कारण जा चुकी है. नोएडा में क्वारनटीन होंगे लोग मंगलवार को जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-8 की झुग्गी में 200 लोग कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं. मामले की जानकारी पाते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, नोएडा के जिलाधिकारी सुहास लालिनाकेरे यतिराज ने कहा है कि नोएडा के सेक्टर- 8 में कोरोना का कोई केस नहीं है. लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारनटीन किया जाएगा. दरअसल, नोएडा में एक शख्स झारखंड से आया था. इसके बाद वो यहां लोगों से मिला. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी एहतियात बरतते हुए करीब 200 लोगों को एंबुलेंस के जरिए क्वारनटीन सेंटर ले जा रही है जहां उनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा.

Top News