EXIT POLL: संसद में नहीं दिखेंगे विपक्षी दलों के ये VIP चेहरे, भाजपा का दबदबा

नई दिल्ली, 20 मई 2019, आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) में पूरे देश में भाजपा को सबसे ज्यादा पसंदीदा पार्टी माना जा रहा है. भाजपा और उसके नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को भी कई जगहों पर जीत मिलती दिखाई पड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज भाजपा नेता जीतते दिख रहे हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी कड़ी टक्कर दे रहीं हैं. रायबरेली से सोनिया गांधी जीत रही हैं. आइए...जानते हैं आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) के मुताबिक देश के 25 वीआईपी उम्मीदवारों की रिपोर्ट. 1. नरेंद्र मोदी - वाराणसीः मोदी के सामने कोई नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से दूसरी बार भारी मतों से जीतते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के अजय राय और सपा से शालिनी यादव को हार रही हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल दूसरे और अजय राय तीसरे नंबर पर थे. 2. राहुल गांधी - अमेठीः स्मृति ईरानी से कड़ी टक्कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी में भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कड़ी टक्कर दे रहीं हैं. वायना़ड से भी चुनाव लड़ रहे राहुल की पकड़ अमेठी में कमजोर पड़ती नजर आ रही है. राहुल चौथी बार इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. 3. सोनिया गांधी - रायबरेलीः रिकॉर्ड बनाने की कगार पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी रायबरेली सीट से पांचवीं बार चुनावी चुनौती पेश कर रही हैं. सोनिया इस बार भी चुनावी जंग फतह करती हैं तो उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. यहां से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह लड़ रहे हैं. सपा-बसपा गठबंधन ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. 4. अमित शाह - गांधीनगरः कोई टक्कर देने वाला नहीं बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी साल 1998 से इस सीट पर जीतते आए. लेकिन इस बार बीजेपी ने यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ गांधीनगर सीट से डॉ. सीजे चावड़ा को मैदान उतारा है. 5. नितिन गडकरी - नागपुरः जारी रह सकती है जीत की परंपरा महाराष्ट्र की नागपुर सीट पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से नाना पटोले मैदान में हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से अब्दुल करीम मैदान में हैं तो वहीं बसपा ने मोहम्मद जमाल को टिकट दिया है. 6. मुलायम सिंह यादव - मैनपुरीः भाजपा से मिल रही कड़ी टक्कर मैनपुरी से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला सपा से मुलायम सिंह यादव और बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य के बीच है. एग्जिट पोल के मुताबिक मुलायम सिंह यादव को प्रेम सिंह शाक्य से कड़ी टक्कर मिल रही है. 7. राजनाथ सिंह - लखनऊः चुनावी लड़ाई आराम से जीत जाएंगे बीजेपी उम्मीदवार और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सामने कभी दोस्त रहे शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और सपा उम्मीदवार पूनम सिन्हा चुनौती पेश कर रही हैं. लखनऊ में 15 उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है. कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णनम मैदान में हैं. लेकिन राजनाथ का जीतना तय माना जा रहा है. 8. अखिलेश यादव - आजमगढ़ः निरहुआ को मिलेगी हार आजमगढ़ सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं, जबकि बीजेपी ने यहां से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उतारा है. एग्जिट पोल के मुताबिक अखिलेश यादव इस सीट पर आसानी से जीत मिल जाएगी. 9. शीला दीक्षित - उत्तर पूर्वी दिल्लीः मनोज तिवारी से मिल रही कड़ी टक्कर बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मैदान में हैं. वहीं आप ने यहां से दिलीप पांडे को टिकट दिया है तो कांग्रेस से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित मैदान में हैं. हालांकि, कड़ी टक्कर मनोज तिवारी और शीला दीक्षित के बीच है. 10. चौधरी अजित सिंह - मुजफ्फरनगरः संजीव बालियान दे रहे चुनौती इस सीट पर भाजपा और गठबंधन में महामुकाबला है. गठबंधन से आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह मैदान में हैं. जबकि, बीजेपी पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद संजीव बालियान पर ही दांव लगाया है. कांग्रेस से कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं है. 11. वरुण गांधी - पीलीभीतः सीट जीतने के आसार सबसे ज्यादा पीलीभीत लोकसभा सीट पर इस बार कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के वरुण गांधी, सपा के हेमराज वर्मा और जदयू के डॉक्टर भरत के बीच है. हालांकि, वरुण गांधी के जीतने के आसार ज्यादा हैं. 12. दिग्विजय सिंह - भोपालः साध्वी प्रज्ञा से हारेंगे दिग्गी राजा इस सीट से 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के बीच है. एग्जिट पोल के मुताबिक साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर यहां से चुनाव जीत जाएंगी. 13. शि‍वपाल यादव - फिरोजाबादः टक्कर सपा-बसपा से, जीतेगी भाजपा फिरोजाबाद सीट पर सपा-बसपा गठबंधन और शिवपाल यादव के बीच है. समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव एक बार फिर फिरोजाबाद से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन, जीतने के आसार बीजेपी के डॉक्टर चंद्रसेन जादौन के ज्यादा दिख रहे है. यहां से 6 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. 14. डॉ. फारूक़ अब्दुल्ला - श्रीनगरः सांसदी रखेंगे बरकरार इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के मुख‍िया और वर्तमान सांसद फारूक अब्दुल्ला फ‍िर से मैदान पर हैं. बीजेपी ने श्रीनगर सीट से शेख खाल‍िद जहांगीर को उतारा है. लेकिन यहां फारूक अब्दुल्ला अपनी जीत को बरकरार रखेंगे. 15. डिंपल यादव - कन्नौजः भाजपा के सुब्रत पाठक जीतेंगे कन्नौज सीट से 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सपा ने पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव की पत्नी ड‍िंपल को फ‍िर मैदान में उतारा है. बीजेपी ने सुब्रत पाठक पर दांव खेला है. मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों में है. जीत सुब्रत पाठक की होती दिख रही है. 16. असदुद्दीन ओवैसी - हैदराबादः जीत पक्की मानी जा रही है इस सीट पर AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी समेत कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तेलंगाना राष्ट्र समिति से पुस्ते श्रीकांत, भाजपा से डॉ. भगवंत राव, कांग्रेस पार्टी से मोहम्मद फिरोज खान मैदान में हैं, लेकिन ओवैसी की जीत पक्की मानी जा रही है. 17. राज बब्बर - फतेहपुर सीकरीः भाजपा के राजकुमार से हार रहे फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस ने 5 बार के सांसद राज बब्बर को मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी ने राजकुमार चाहर, बसपा ने श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने मनीषा सिंह को टिकट दिया है. राजकुमार चाहर के जीतने की उम्मीद ज्यादा है. 18. आजम खान - रामपुरः हारती दिख रही हैं जयाप्रदा रामपुर लोकसभा सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी की जयाप्रदा और सपा के आजम खान में है. जबकि कांग्रेस से संजय कपूर मैदान में हैं. 11 में से 8 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से हैं. यहां आजम खान के जीतने की उम्मीद ज्यादा है. 19. हेमा मालिनी - मथुराः फिर जीत जाएंगी ड्रीमगर्ल एक बार फिर भाजपा से हेमा मालिनी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के महेश पाठक, राष्ट्रीय लोक दल के कुंवर नरेंद्र सिंह और स्वतंत्र जनताराज पार्टी के ओम प्रकाश से है. यहां से हेमा मालिनी को जीत मिलती दिख रही है. 20. कन्हैया कुमार- बेगुसरायः कन्हैया हारेंगे, पर मुकाबला त्रिकोणीय बेगूसराय पर सीपीआई से कन्हैया कुमार, बीजेपी से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजद के टिकट से तनवीर हसन चुनाव मैदान में हैं. लिहाजा यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले की बात कही जा रही है. पर कन्हैया चुनाव हार रहे हैं. 21. शत्रुघ्न सिन्हा - पटना साहिबः मिलेगी हार, जीतेंगे भाजपा के रविशंकर इस बार 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है, तो कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार हैं. सिन्हा पहले बीजेपी में ही थे लेकिन पार्टी से नाराजगी के चलते उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला. इन्ही दोनों उम्मीदवारों में लड़ाई है. जीत रविशंकर की बताई जा रही है. 22. ज्योतिरादित्य सिंधिया - गुनाः भाजपा के केपी यादव से कड़ी टक्कर गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंध‍िया को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कृष्ण पाल सिंह उर्फ केपी यादव पर दांव लगाया है. EXIT POLL की माने तो इस बार भाजपा के केपी यादव से ज्योतिरादित्य सिंध‍िया को कड़ी टक्कर मिल रही है. 23. उर्मिला मातोंडकर - मुंबई उत्तरः हारेंगी उर्मिला, भाजपा मारेगी बाजेगी मुंबई उत्तर सीट पर 18 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को टिकट दिया है. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को प्रत्याशी बनाया है. उर्मिला को यहां से हारती दिख रही हैं. 24. चिराग पासवान - जमुईः जीत लोजपा के हाथ आएगी इस बार महागठबंधन के समर्थन वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव सिंह और लोजपा के चिराग पासवान के बीच कांटे की टक्कर है. जीत चिराग पासवान के हाथ में मिलती जाती दिख रही है. 25. सनी देओल - गुरदासपुरः कांग्रेस के पंजे पर भारी पड़ेगा ढाई किलो का हाथ बीजेपी ने अभिनेता सनी देओल को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ पर दांव लगाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने क्रिश्चियन कार्ड खेलते हुए पीटर मसीह चीड़ा को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन सनी देओल यहां से जीतते आ रहे हैं.

Top News