taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

मेगा एग्जिट पोल में भी मोदी की सुनामी, जानें कहां मारी बाजी, कहां हाथ खाली

नई दिल्ली, 20 मई 2019, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी करने जा रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल ने ऐसा ही अनुमान जताया है. अब तक के सबसे बड़े सर्वे में 742,187 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 542 लोकसभा सीटों में से 339 और 365 सीटों के बीच मिलने जा रही हैं. इन सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुआ. इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया पोल के मुताबिक UPA को इस चुनाव में 77 से 108 सीट मिलने का अनुमान है. क्षेत्रीय और अन्य दलों को 69 से 95 सीट मिल सकती हैं. बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में NDA को 336 सीट मिली थीं, जिनमें से अकेले बीजेपी ने ही 282 सीट जीती थीं. इस पोल के लिए प्रतिभागियों से रू-ब-रू इंटरव्यू लिए गए. वहीं 2019 में राज्य के अनुसार अनुमान काफी चौंकाने वाले हैं. गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में करीब-करीब सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान है. राज्यवार अनुमान उत्तर प्रदेश केंद्र में सरकार बनाने के लिए अहम माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62 से 68 सीट मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के इस तरह के अनुमान का अर्थ है कि उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन हाशिए पर सिमट सकता है. जहां तक बीजेपी की बात है तो उसे 2014 की तुलना में यूपी में नाम मात्र का ही नुकसान होने जा रहा है. 2014 में बीजेपी ने यूपी से अपने ही बूते 71 सीट पर जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश में कुल सीटों की बात की जाए तो पोल के मुताबिक 15 सीटें ऐसी हैं जहां कांटे का मुकाबला है. यहां जीत-हार का अंतर 3 फीसदी से कम रह सकता है. बिहार 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में NDA 38 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. यानि यहां आरजेडी-कांग्रेस के साथ कुछ और पार्टियों के गठबंधन का फीका आगाज होने की संभावना है. मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस ने बीते साल के आखिर में ही विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी से सत्ता छीनी है, वहां बीजेपी को राज्य से कुल 29 लोकसभा सीटों में 26 से 28 पर विजय मिल सकती है. पोल के मुताबिक राहुल गांधी की पार्टी को इस राज्य में सिर्फ एक से तीन सीट पर ही संतोष करना पड़ सकता है. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश से 27 और कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत हासिल की थी. राजस्थान राजस्थान भी ऐसा राज्य है जहां 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवानी पड़ी थी. लेकिन एग्जिट पोल दिखा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लोगों से भरपूर समर्थन मिलने का अनुमान है. पोल के मुताबिक राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 23 पर जीत हासिल कर सकती है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 7 से 8 सीट पर जीत हासिल कर सकती है. महाराष्ट्र एनडीए शासित महाराष्ट्र में पोल के मुताबिक बीजेपी और शिवसेना को कुल 48 लोकसभा सीटों में 38 से 42 सीट पर जीत मिल सकती है. पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 6 से 10 सीट पर विजय हासिल हो सकती है. पंजाब पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मजबूत पकड़ बरकरार है. पोल के मुताबिक राज्य की 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 8 से 9 पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं बीजेपी-अकाली गठबंधन को 3 से 5 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है. पोल का डेटा बता रहा है कि पंजाब में तीन सीटों पर करीबी टक्कर होने का अनुमान है. हरियाणा पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी कम से कम 8 सीट पर जीत हासिल कर सकती है पश्चिम बंगाल 42 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में पोल के मुताबिक बीजेपी के शानदार प्रदर्शन का अनुमान है. यहां बीजेपी को 19 से 23 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और अन्य 19 से 22 सीट पर जीत हासिल कर सकते हैं. पोल के डेटा बताते हैं कि पश्चिम बंगाल में दस सीटों पर कांटे का मुकाबला है. 2014 में बीजेपी ने राज्य से महज दो सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं तृणमूल कांग्रेस को 34 और कांग्रेस को 4 सीट पर जीत मिली थी. ओडिशा एक्सिस-माई-इंडिया की पोल स्टडी के मुताबिक ओडिशा में भी कमल का कमाल दिखने का अनुमान है. राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 15 से 19 सीट पर विजय मिल सकती है. 2014 लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल को राज्य से 20 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. पोल के मुताबिक ओडिशा का इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी की ओर भारी झुकाव नजर आता है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी को 2 से 6 सीट पर ही संतोष करना पड़ सकता है. राज्य की 4 सीटों पर कांटे के मुकाबले का अनुमान है. तमिलनाडु दक्षिण के अहम राज्य तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस और अन्य दलों के गठबंधन को कुल 39 लोकसभा सीट में 34 से 38 पर जीत मिल सकती है. केरल केरल की 20 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 15 से 16 सीट पर जीत हासिल हो सकती है. केरल मे सत्तारूढ़ एलडीएफ को 4 से 5 सीट पर विजय मिल सकती है. कर्नाटक दक्षिण में कर्नाटक ही इकलौता राज्य है जहां पोल के मुताबिक बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन का अनुमान है. जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार वाले इस राज्य में कुल 28 लोकसभा सीटों में 21 से 25 सीट पर जीत हासिल हो सकती है. असम पूर्वोत्तर के राज्य असम में बीजेपी 14 लोकसभा सीटों में से कम से कम 12 पर जीत का परचम लहरा सकती है. राज्य की तीन सीटों पर कांटे की लड़ाई है. अरुणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया पोल के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान है.

Top News