VHP का ऐलान-PAK से आए शरणार्थियों को नागरिकता दिलाने में करेंगे मदद

नई दिल्ली, 19 जनवरी 2020,विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने रविवार को कहा कि भारत में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से सताए लोग आए हैं. वीएचपी ने इन शरणार्थियों को नागरिकता मुहैया कराने में मदद करने का फैसला किया है. आलोक कुमार ने कहा, प्रत्येक राज्य सरकार को भारत की संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का पालन करना होगा. इसके साथ ही अलोक कुमार ने सरकार से अनुरोध किया है कि नवरात्रि तक राम मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया जाए. गौरतलब है कि सीएए को समझाने के लिए वीएचपी 'आइए जानें सीएए' नाम से दो पेजों का पंपलेट छपवा चुकी है. इसमें नागरिकता कानून के बारे में इतिहास के साथ जानकारी दी गई है. साथ ही आंकड़ों के माध्यम से यह भी बताने की कोशिश की गई है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में किस तरह हिंदू और दूसरे धर्म के लोग कम हो गए. वीएचपी साधु संतों, महंतों, महामंडलेश्वरों और खास तौर कथावचकों को इस बात के लिए तैयार कर रही है कि वे अपनी कथा, प्रवचन में सीएए के बारे में बताएं और देश भर में चलने वाला विरोध किस तरह हिंदुओं के खिलाफ है इसको उजागर करने का काम करें. वीएचपी इस मुद्दे को समझाने के लिए साधु-संत और महंतों के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन करने जा रही है. दूसरी ओर, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वीएचपी पहली बार माघ मेला में 21 जनवरी को संत सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. इस दौरान संत समाज की ओर से राम मंदिर निर्माण की तारीख और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने पर चर्चा की जाएगी. इसमें देशभर के करीब दो हजार प्रमुख संत और धर्माचार्यों को बुलाया गया है.

Top News