पाकिस्तान में 25 साल के सिख युवक की हत्या, शादी के लिए हाल ही में मलयेशिया से आया था

इस्लामाबाद पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कट्टरपंथियों की भीड़ के हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। दूसरी तरफ पेशावर में रविवार को एक सिख युवक की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। रविंदर सिंह नाम का सिख युवक मलयेशिया से हाल ही में शादी के लिए पाकिस्तान लौटा था। भारत ने इसकी कड़ी निंदा की है। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि रविंदर सिंह खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के शांगला जिले के रहने वाले थे और पेशावर में वह अपनी शादी के लिए खरीदारी के लिए आए थे। अगले ही हफ्ते उनकी शादी होने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि रविंदर सिंह खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के शांगला जिले के रहने वाले थे और पेशावर में वह अपनी शादी के लिए खरीदारी के लिए आए थे। अगले ही हफ्ते उनकी शादी होने वाली थी। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पेशावर में मारे गए सिख युवक के भाई के बयान वाला विडियो ट्वीट करते हुए सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाए।

Top News