CAA-NRC नहीं करेंगे संविधान को प्रभावित, हमने दुनिया की चिंताओं को मिटाया: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (Ministry of External Affairs Spokesman) रवीश कुमार ने गुरुवार को CAA-NRC, कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान-सऊदी अरब (Pakistan-Saudi Arab) समझौते की रिपोर्ट्स और भारत-जापान समिट (India-Japan summit) सहित कई मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कश्मीर (Kashmir) का मामला इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में उठाने की रिपोर्ट्स को पूरी तरह से कयासों पर आधारित बताया. साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) को मुद्दों पर दुनिया के विभिन्न देशों को भारतीय पक्ष के बारे में जानकारी देने की बात भी कही. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की जापान के साथ समिट की तारीख निश्चित करने के लिए लगातार बातचीत जारी है और उन्हें आशा है कि वे जल्द ही समिट की तारीख पर फैसला कर लेंगे. 'भारत-जापान समिट की तारीख जल्द ही कर लेंगे निश्चित' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भारत-जापान समिट (India-Japan summit) के बारे में कहा है कि हम जापानी पक्ष के साथ बातचीत कर रहे हैं, हम आशा करते हैं कि बहुत जल्द ही हम उनके साथ इसकी तारीख निश्चित कर लेंगे. दूतावासों से मेजबान देशों को हमारे विचार पहुंचाने को कहा' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने CAA-NRC के मुद्दे पर कहा, "हम दुनिया के सभी भौगोलिक हिस्सों में देशों तक पहुंचे हैं. हमने नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के बारे में अपने दूतावासों को लिखा है और उनके मेजबान देशों से इस होने वाली प्रक्रिया के बारे में हमारे विचार साझा करने को कहा है." MEA प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कानून संविधान के आधारभूत ढांचे से कोई छेड़छाड़ नहीं करता है. उन्होंने कहा देशों से यह भी कहा गया है कि CAA किसी समुदाय के लोगों के लिए भारत में नागरिकता पाने के अवसर नहीं कम करेगा और न ही किसी की नागरिकता छीनेगा.'कश्मीर पर सऊदी अरब-पाकिस्तान समझौते की बात कयासों पर आधारित' सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच समझौते की रिपोर्टों के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ये रिपोर्ट्स पूरी तरह से अटकलों पर आधारित हैं. इनके बारे में रवीश कुमार ने कहा कि भारत से संबंधित मामलों पर इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की किसी भी बैठक के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. दरअसल पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation- OIC) में सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने का समझौता हुआ है.

Top News