taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

कश्मीर पर ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश, भारत बोला-द्विपक्षीय मामला

न्यू यॉर्क/वॉशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एकबार फिर जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, भारत ने ट्रंप की इस पेशकश को खारिज करते हुए कहा कि कश्मीर पर उसकी नीति पहले के समान ही है। बता दें कि ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के नेताओं के साथ कश्मीर पर चर्चा की है और उन्हें मध्यस्थता की पेशकश की है और उनसे आग्रह किया है कि इस मामले को बस सुलझा लें और खत्म करें। बता दें कि भारत शुरू से कश्मीर पर किसी तीसरे देश की भूमिका का विरोध करता रहा है। कश्मीर पर ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश ट्रंप ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत संबंध बनाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार पर पाकिस्तान और भारत के नेताओं के साथ तथा कई अन्य देशों के नेताओं के साथ उनकी अच्छी बातचीत हुई है। ट्रंप ने कहा, 'पाकिस्तान और भारत के संबंध में हमने कश्मीर के बारे में बात की और मैं जो भी मदद कर सकता हूं, उसकी मैंने पेशकश की, और वह मदद मध्यस्थता है। मैं जो कर सकता हूं वह करूंगा, क्योंकि वे बहुत गंभीर परिस्थिति में हैं, और आशा है वे बेहतर स्थिति में हो जाएंगे।' ट्रंप बोले-भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्तियां उन्होंने कहा, 'यदि आप दोनों प्रधानमंत्रियों की तरफ देखें, तो वे दोनों मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। मैंने मित्रों से कहा कि इसे बस सुलझा लें क्योंकि वे दो परमाणु शक्तियां हैं।' ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सोमवार को जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंगलवार को द्विपक्षीय बातचीत की थी। उन्होंने मोदी के साथ ह्यूस्टन में रविवार को हाउदी मोदी समारोह में भी मंच साझा किया था। भारत बोला-कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने एकबार फिर साफ किया कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मसला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'बुधवार को उन्होंने (ट्रंप) ने कहा था कि किसी प्रकार की मध्यस्थता के लिए भारत और पाकिस्तान का राजी होना जरूरी है। हमारी स्थिति बिल्कुल साफ है और पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे पहले बता भी चुके हैं।' 35 अमेरिकी सांसदों की ट्रंप प्रशासन को चिट्ठी वहीं, अमेरिका के 35 सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने ट्रंप प्रशासन से कश्मीर पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत और पाकिस्तान को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है जिससे उनके बीच तनाव कम किया जा सके। भारत सरकार द्वारा कश्मीर में पाबंदियां हटाना शुरू किए जाने की हालिया खबरों से उत्साहित अमेरिकी सांसदों ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत केली क्राफ्ट को लिखे खत में कश्मीर क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई गतिविधियों और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई। इस पत्र पर 23 सितंबर की तारीख है। पत्र में कहा गया, 'इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बरकरार रखना वैश्विक सुरक्षा का विषय है।' इस पत्र पर सांसद जिम बैंक्स, ग्रेग पेंस, सुसेन वाइल्ड, डेविड ट्रोन, एरिक स्वॉलवेल, ग्वेन मूर, जूडी चू, माइक लेविन और रॉन राइट के अलावा अन्य सांसदों के भी हस्ताक्षर हैं।

Top News