नितिन गडकरी का तंज- कश्मीर से 370 खत्म कर राजेश पायलट को दिलाया फायदा

जयपुर, 24 सितंबर 2019,जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से राजनेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट की शादी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी से हुई है. हमारी सरकार ने राजेश पायलट का तो फायदा ही करके दिया है. बता दें कि सचिन पायलट कांग्रेस के दिवंगत नेता राजेश पायलट के बेटे हैं. असल में, नितिन गडकरी जयपुर में 'एक राष्ट्र-एक संविधान' विषय पर बोल रहे थे. इस दौरान गडकरी कांग्रेस युवा नेता और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी से शादी को लेकर टिप्पणी भी कर डाली. गडकरी ने कहा, 'कोई राजनीतिक टीका नहीं कर रहा हूं. सचिन पायलट की शादी फारूक अब्दुल्ला की बेटी से हुई. जम्मू-कश्मीर में कानूनी प्रावधान है कि वहां की लड़की अगर पाकिस्तान के युवक से शादी करती है तो उसे जम्मू-कश्मीर की नागरिकता, भारत की नागरिकता उस बहाने से मिल सकती है. लेकिन जम्मू-कश्मीर की लड़की अगर भारतीय नागरिक से शादी करती है तो प्रॉपर्टी का अधिकार वह गंवा देगी. उसे प्रॉपर्टी में अधिकार नहीं मिलता, ना कोई नागरिक हक मिलता है. इसलिए यह कानून अब समाप्त होने के कारण फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला और उनकी बेटी दोनों को बराबर का अधिकार मिलेगा. मैं तो मानता हूं कि हमारी सरकार ने राजेश पायलट जी का तो फायदा ही करके दिया है. नितिन गडकरी ने हंसते हुए यह बात कही'. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लगातार तुष्टिकरण की नीति के कारण कश्मीर की दुर्दशा हुई. यह सब कांग्रेस की वजह से हुई. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर को लेकर बहुत जल्दबाजी में कदम उठाए थे. नितिन गडकरी ने कहा, डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित कई लोगों ने संविधान सभा में अनुच्छेद 370 का विरोध किया था, लेकिन नेहरू ने सब को दरकिनार कर दिया. नितिन गडकरी ने कहा, आज भी इस बात पर संशय है कि कश्मीर की जेल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत कैसे हुई. नेहरू और कांग्रेस की गलती को पाकिस्तान ने हथियार बना लिया. वास्तविक में यह कहना चाहिए था कि कश्मीर तो हमारा है ही. पीओके पर भी हमारा अधिकार है.

Top News