taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

मन की बात: 'मैन वर्सेज वाइल्‍ड' में पीएम मोदी की हिंदी में कही बात को ऐसे समझ रहे थे बेयर ग्रिल्‍स

देहरादून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्‍त को डिस्‍कवरी चैनल के मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्‍ड' में नजर आए थे। इस शो के दौरान 'मैन वर्सेज वाइल्‍ड' के होस्‍ट बेयर ग्रिल्‍स प्रधानमंत्री से अंग्रेजी में सवाल पूछ रहे थे और पीएम मोदी उनका हिंदी में जवाब दे रहे थे। शो के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया में सवाल पूछना शुरू कर दिया कि बेयर ग्रिल्‍स ने पीएम मोदी की बात को कैसे समझा। अब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इसका जवाब दे द‍िया है। प्रधानमंत्री ने अपने साप्‍ताहिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में इसका रहस्‍योद्धाटन किया। उन्‍होंने कहा, 'कुछ लोग संकोच के साथ मुझसे एक बात पूछते हैं कि पीएम मोदी यह बताइए आप हिंदी बोल रहे थे और बेयर ग्रिल्‍स हिंदी जानते नहीं हैं? ये क्‍या बाद में एडिट किया हुआ है? ये इतना बार-बार शूटिंग हुआ है? क्‍या हुआ है? बड़ी जिज्ञासा के साथ पूछते हैं।' हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद में तकनीक ने की मदद पीएम मोदी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'देखिए, इसमें कोई रहस्‍य नहीं है। वास्‍तविकता तो यह है कि बेयर ग्रिल्‍स के साथ बातचीत के दौरान तकनीक का भरपूर इस्‍तेमाल किया गया। जब मैं कुछ बोलता था तो तुरंत ही अंग्रेजी में साथ के साथ अनुवाद होता था। साथ ही साथ उसकी व्‍याख्‍या भी की जाती थी। बेयर ग्रिल्‍स के कान में एक छोटा सा कार्डलेस इंस्‍ट्रूमेंट लगा हुआ था। मैं बोलता था हिंदी में लेकिन उनको सुनाई देता था अंग्रेजी।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे संवाद आसान हो गया और यही तकनीक का कमाल है। पीएम मोदी ने कहा कि इस शो के बाद बड़ी संख्‍या में लोग जिम कार्बेट की चर्चा करते नजर आए। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि नॉर्थ ईस्‍ट जाइए। क्‍या प्रकृति है वहां पर, आप देखते ही रह जाएंगे। आपके भीतर का विस्‍तार हो जाएगा। बता दें कि उत्‍तराखंड के जिम कार्बेट पार्क में शूट किए गए शो के इस स्‍पेशल एपिसोड को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों ने जमकर देखा था। यह शो टेलिविजन की दुनिया में ट्रॉप ट्रेंडिंग में चला गया था। खुद बेयर ग्रिल्‍स ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। ग्रिल्‍स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फिल्‍माए गए स्‍पेशल एपिसोड को 3.6 बिलियन सोशल मीडिया इंप्रेशन मिले हैं। इसने टीवी जगत के एक बड़े शो सुपर बाउल 53 को को भी ट्रेंडिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है। सुपर बाउल 53 को 3.4 बिलियन सोशल मीडिया इंप्रेशन मिले हैं। जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व 520 स्कॉयर किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में बाघ और मगरमच्छ मौजूद हैं। ग्रिल्स की मानें तो कई मौके ऐसे आए जब उनकी टीम भी खतरा महसूस कर रही थी, लेकिन मोदी तब भी विचलित नहीं दिखे। वाइल्‍ड लाइफ पर की थी चर्चा इस शो में पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्‍स को अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम किस्सों के बारे में बताया। पीएम ने प्रकृति और हिमालय से अपने लगाव के बारे में भी बताया। मोदी और ग्रिल्स ने वाइल्ड लाइफ और प्रकृति को संरक्षित करने पर भी काफी चर्चा की थी। पीएम ने कहा, 'यदि हम प्रकृति से संघर्ष करते हैं तो यह प्रकृति के साथ सबके लिए खतरनाक होता है, लेकिन हम प्रकृति से संतुलन बना लेते हैं तो वह भी हमारी मदद करती है।

Top News