विडियो में इंद्राणी मुखर्जी का खुलासा, 'चिदंबरम ने बेटे की मदद करने कहा था, कार्ति ने मांगे थे पैसे'

स्वतंत्र नई दिल्ली आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में इंद्राणी मुखर्जी ने जांच एजेंसियों को दी गवाही में कहा है कि चिदंबरम से उनकी मुलाकात हुई थी। पूर्व वित्त मंत्री ने उनसे अपने बेटे के बिजनस में मदद की बात कही थी।टाइम्स नाउ के पास इंद्राणी के साथ बातचीत का एक्सक्लूसिव विडियो है। विडियो में इंद्राणी कहती दिख रही हैं कि उनकी चिदंबरम से मुलाकात हुई थी। कार्ति से मिलने और मदद की बात भी इंद्राणी ने स्वीकार की। लिखें विडियो में शुरुआत में तो इंद्राणी कहती हैं कि आपको पता चल जाएगा... कल पता चल जाएगा, लेकिन फिर वह मुलाकात की बात स्वीकार भी करती हैं। रिपोर्टर के सवाल और इंद्राणी के जवाब आप यहां सिलसिलेवार पढ़ सकते हैं... रिपोर्टर: सिर्फ जानना चाहती हूं, क्या आप मिस्टर चिदंबरम से 2008 में मिली थीं? इंद्राणी: हां कार्ति से रिपोर्टर: नहीं मिस्टर पी. चिदंबरम से इंद्राणी: हां..हां... 2007 में रिपोर्टर: और उन्होंने (पी. चिदंबरम) क्या कहा था उस वक्त जब आप उनसे नॉर्थ ब्लॉक में मिलीं? इंद्राणी: आपको पता चल जाएगा। मैं नहीं कर सकती हूं प्लीज, ऐसा नहीं कर सकती... आप जानती हैं यह गोपनीय है। इसके बाद कार्ति के झूठ बोलने के आरोपों पर भी इंद्राणी ने जबाव दिया। रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि लेकिन कार्ति कह रहे हैं कि आप लगातार झूठ बोल रही हैं? इंद्राणी: आपको पता चल जाएगा, आपको पता चल जाएगा, यह बात... वो जो भी कहना चाहें कह सकते हैं। रिपोर्टर: क्या मिस्टर चिदंबरम ने वाकई आपसे कहा था कि मेरे बेटे की मदद करना? इंद्राणी: मैं यहां पर कुछ नहीं कह सकती... सब पता चल जाएगा। हां...हां... कहा था उन्होंने... मैं यहां पर कुछ नहीं कह सकती। आपको समझना होगा मैं क्या कह रही हूं... यह गोपनीय है। रिपोर्टर: उन्होंने आपसे शब्दश: क्या कहा था? इंद्राणी: मैं नहीं बता सकती हूं, सीरियसली, यह गोपनीय है। रिपोर्टर: हम सिर्फ समझने के लिए पूछ रहे हैं। मिस्टर चिदंबरम अपने वकीलों से बार-बार कह रहे हैं कि आप झूठ बोल रही हैं। इंद्राणी: मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह अपने वकीलों से क्या कह रहे हैं। यह मेरी प्रॉब्लम नहीं है। मैं एक गवाह हूं इसलिए मुझे कोई परेशानी नहीं है। रिपोर्टर: उन्होंने आपसे क्या कहा? क्या उन्होंने आपसे बेटे की मदद करने कहा था? इंद्राणी: हां, उन्होंने कहा था रिपोर्टर: क्या जब आप कार्ति से मिली थीं तो कार्ति ने सीधे आपसे पैसों की मांग की? इंद्राणी: हां! उन्होंने ऐसा ही किया रिपोर्टर: डिमांड कितनी थी? इंद्राणी: 1 मिलियन डॉलर रिपोर्टर: कार्ति ने स्पष्ट तौर पर अपने मुंह से यह कहा? इंद्राणी: हां उन्होंने कहा था रिपोर्टर: क्या आपने यह सब कोर्ट में कहा है कैमरे के सामने? इंद्राणी: हां! मैंने कहा है। रिपोर्टर: क्या जब आप कार्ति से मिली थीं तो कार्ति ने सीधे आपसे पैसों की मांग की? इंद्राणी: हां! उन्होंने ऐसा ही किया रिपोर्टर: डिमांड कितनी थी? इंद्राणी: 1 मिलियन डॉलर रिपोर्टर: कार्ति ने स्पष्ट तौर पर अपने मुंह से यह कहा? इंद्राणी: हां उन्होंने कहा था रिपोर्टर: क्या आपने यह सब कोर्ट में कहा है कैमरे के सामने? इंद्राणी: हां! मैंने कहा है। रिपोर्टर: पिता और बेटे दोनों का कहना है कि आप ऐसी महिला हैं जिस पर यकीन नहीं किया जा सकता? इंद्राणी: ये उनकी समस्या है और वो दोनों मुझ पर यकीन नहीं करते हैं, इससे मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। रिपोर्टर: क्या पैसा आपने दिया था? इंद्राणी: कोर्ट को मुझ पर यकीन करना है, ये (पैसा देने की बात) आपको पता चल जाएगा। (यह विडियो 2018 का है) nbt

Top News