taaja khabar..हनुमानगढ़ जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुईं पूर्व सीएम राजे:भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के लिए मांगे वोट..महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 600+ सीटें जीतकर बीजेपी नंबर वन, बारामती में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार..हिज्‍बुल्‍लाह ने अगर किया इजरायल पर हमला तो हम देंगे इसका जवाब...अमेरिका ने दी ईरान को खुली धमकी..भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म तो गदगद हुआ नेपाल, राजदूत ने दिल खोलकर की मोदी सरकार की तारीफ..

विधानसभा के बाहर बंदूक की नोंक पर अगवा हुई भाजपा विधायक, किडनैपर ने मांगी दो करोड़ की रंगदारी

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) ,बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को राजधानी पटना से बंदूक की नोंक पर अगवा कर लिया गया। विधायक रश्मि वर्मा को अगवा करने के बाद अपहरणकर्ता उन्हें मधुबनी ले आये और उनके परिजनों से फोनकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। साथ ही, रंगदारी नहीं देने पर विधायक की हत्या की भी धमकी दी। हालांकि, राहत की बात यह है कि विधायक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें मुक्त करा लिया है। नरकटियागंज विधायक ने किडनैपिंग की घटना के दो दिन बाद गुरुवार को स्थानीय नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूर्व परिचित है आरोपी पुलिस को दिए आवेदन में विधायक रश्मि वर्मा ने कहा है कि मोतिहारी शहर के जिला स्कूल के पास संजय सारंगपुरी कई दिनों से मेरा पीछा कर रहे थे। वह मेरे पूर्व परिचित हैं। मंगलवार को जब मैं विधानसभा से बाहर निकली तो जरूरी काम के नाम पर संजय ने मुझे अपनी गाड़ी में बुलाया। गाड़ी में बैठते ही तानी बंदूक गाड़ी में बैठते ही उन्होंने मेरे सिर पर बंदूक तान दिया। संजय सारंगपुरी की उस गाड़ी में एक चालक भी था। दोनों ने मिलकर मुझे पटना से मोतिहारी जबरन लेकर आए। मोतिहारी लाने के बाद उन्होंने मेरे परिजनों से दो करोड़ की रंगदारी मांगी। साथ ही, रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके स्वजनों की हत्या करने की धमकी भी दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों पर फायरिंग हालांकि, कुछ देर बाद परिवार के कुछ लोग उन्हें खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच संजय के स्वजन और परिचित लोग भी वहां आ गए और मेरे परिजनों के ऊपर फायरिंग करने लगे। इस बीच मेरे परिवार के लोगों के आने के बाद परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। संजय सारंगपुरी ने भी दर्ज कराई FIR विधायक की ओर से दिए आवेदन के बाद अगरवा निवासी संजय सारंगपुरी ने भी नगर थाने में आवेदन देकर विधायक रश्मि वर्मा, उनके बेटे अंशु कुमार, नौकर छोटू और चालक जितेन्द्र पर घर में घुसकर तीन लाख के गहनों की लूटपाट, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी है। नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विशव मोहन चौघरी ने बताया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Top News