taaja khabar..हनुमानगढ़ जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुईं पूर्व सीएम राजे:भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के लिए मांगे वोट..महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 600+ सीटें जीतकर बीजेपी नंबर वन, बारामती में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार..हिज्‍बुल्‍लाह ने अगर किया इजरायल पर हमला तो हम देंगे इसका जवाब...अमेरिका ने दी ईरान को खुली धमकी..भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म तो गदगद हुआ नेपाल, राजदूत ने दिल खोलकर की मोदी सरकार की तारीफ..

'खुशी है कि खरगे जी तुरंत ठीक हो गए' स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए कांग्रेस अध्यक्ष, BJP का तंज

नई दिल्ली,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम मे शामिल नहीं हुए। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कुर्सी लगाई गई थी, लेकिन वो कुर्सी खाली रही। खाली कुर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग खरगे के गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस पर सफाई दी है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि खरगे पहले से ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। खरगे के कांग्रेस मुख्यालय में भी ध्वजारोहण करना था। इसी कारण वो लाल किला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। बीजेपी का तंज वहीं, खरगे की गैरमौजूदगी को लेकर बीजेपी ने भी तंज कसा है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट की है। पोस्ट के जरिए उन्होंने तंज कसा है। पूनावाला ने लिखा, 'सूत्र कह रहे थे कि खरगे जी अस्वस्थ थे, इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, मुझे खुशी है कि वह तुरंत ठीक हो गए और कांग्रेस मुख्यालय में स्थित कार्यक्रम में शामिल हुए। खरगे ने दिया भाषण वहीं, कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद खरगे ने भाषण भी दिया। खरगे ने कहा कि अंग्रेजी सरकार ने भारत की स्थिति ऐसी कर दी थी कि यहां सुई भी नहीं बनती थी। तब पंडित नेहरू जी ने यहां बड़े-बड़े उद्योग खुलवाए, स्टील प्लांट लगवाए और डैम बनवाए। IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थानों की शुरुआत हुई। स्पेस रिसर्च और एटमिक एनर्जी रिसर्च की नींव रखी गई।

Top News