अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में बड़ी संख्या में लोगों ने किया योगाभ्यास

जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में 22 जून से शुरू होंगी नियमित निशुल्क योग क्लास हनुमानगढ़, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले भर में बड़ी संख्या में लोगों ने सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास किया। जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लॉक और सभी 251 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें हजारों लोगों ने पहुंच कर योगाभ्यास किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन के एनएमपीजी कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें योगाभ्यास के बाद जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग का आयोजन करके हम लोगों को योग की महत्ता बता रहे हैं लेकिन योगाभ्यास को नियमित करके हम इसका बड़ा फायदा ले सकते हैं। लिहाजा प्रशासन की ओर से जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में 22 जुलाई से निशुल्क योग क्लासेज सुबह साढ़े 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक शुरू की गई है। जिसमें योग में प्रशिक्षित शिक्षक के द्वारा योगाभ्यास करवाया जाएगा। टाउन में पहले से ही आयुर्वेद चिकित्सालय में योगाभ्यास जारी है। योग क्लासेज में अधिक से अधिक लोग पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ लें। आयुर्वेद विभाग ने भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के सहयोग से जिले भर में योग कार्यक्रम करवाया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पंतजलि योग समिति की जिला महिला प्रभारी श्रीमती रेणु चौधरी ने मंच संचालन करते हुए योग क्रियाओं को बोलकर बताया। वहीं योग प्रचारक श्री महावीर माली, पतंजलि योग समिति अध्यक्ष श्री सुभाष बिश्नोई, युवा भारत के श्री रवि चौहान, श्री जगन्नाथ सिंह, श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती अचला, श्रीमती उषा बब्बर ने योग करवाया। खास बात ये कि इस दौरान सूर्यवंशी स्पोर्ट्स एकेडमी के करीब दो दर्जन बच्चों ने स्केट्स पर योग किया। अकादमी निदेशक श्री संजय सूर्यवंशी इन बच्चों को कई दिनों से योगाभ्यास करवा रहे थे। योग कार्यक्रम के बाद डेयरी की ओर से योग प्रतिभागियों को निशुल्क दूध वितरण किया गया। योग कार्यक्रम को लेकर एनएमपीजी कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं नगर परिषद की ओर से की गई थी। कार्यक्रम के आखिर में योगाभ्यास के एक पोस्टर का भी जिला कलक्टर और एसपी ने विमोचन किया। जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत,सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, डीआईजी स्टांप श्री भवानीसिंह पंवार, डीएसओ श्री अरविंद जाखड़, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई,पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अरूण चमडि़या,डेयरी एमडी श्री पवन गोयल, एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मुखराम कड़वासरा,सहायक निदेशक श्रीमती शकुंतला चौधरी, जीएम डीआईसी सुश्री आकाशदीप सिद्दू,तहसीलदार श्री वेद प्रकाश, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. सोहनलाल सैनी, योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अनिता चौधरी, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी श्री तीर्थ कुमार, राजीव गांधी स्टेडियम से वेट लिफ्टिंग कोच श्री सीताराम, श्री ओम प्रकाश समेत अन्य अधिकारीगण, कार्मिक व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे। पुलिस लाइन में एडीएश्नल एसपी के नेतृत्व में हुआ योगाभ्यास- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला पुलिस लाइन ग्राउंड में भी योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। जिसमें एडीश्नल एसपी श्री चंद्रेश गुप्ता के नेतृत्व में सैंकड़ों जवानों ने योगाभ्यास किया।

Top News