taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

देश में आए कोरोना के 33 हजार से अधिक नए मामले, अकेले केरल से 25 हजार केस

नई दिल्ली,देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। देश में शुक्रवार को कोरोना के 33 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। हालांकि, इसमें से 25 हजार केस अकेले केरल राज्य में सामने ए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 33,376 नए मामले सामने आए। इस दौरान देश भर में 308 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 32,198 लोगों ने कोरोना की बीमारी को मात दी। भारत में पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 33,376 नए COVID19 मामलों और 308 मौतों में से ज्यादातक मामले केरल राज्य से आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,010 नए मामले और 177 मौतें दर्ज की गईं। देश में कोरोना की स्थिति- बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 33,376 बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 32,198 बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 308 अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3,32,08,330 अब तक ठीक हुए: 3,23,74,497 अब तक कुल मौतें: 3,23,74,497 अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3,23,74,497 अब तक 73 करोड़ वैक्सीन डोज लगीं भारत में कोरोना वैक्सीन के अब तक 73 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। देश में अब तक कुल 73,05,89,688 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इसमें से 65,27,175 वैक्सीन डोज पिछले 24 घंटे में लगाई गईं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी तेज रही है। अब तक 54 करोड़ से अधिक कोरोना की जांच आइसीएमआऱ के मुताबिक, देश में अब तक 54,01,96,989 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 15,92,135 कोरोना नमूनों की जांच हुई।

Top News