कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला हो सकते हैं लोकसभा के नए स्पीकर

नई दिल्ली नए लोकसभा स्पीकर को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार कोटा से दूसरी बार सांसद बने ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर हो सकते हैं। सांसद बनने से पहले बिड़ला 3 बार कोटा साउथ सीट से विधायक भी रह चुके हैं। पहले एस. एस. आलूवालिया और मेनका गांधी जैसे सीनियर नेताओं को स्पीकर बनाए जाने की अटकलें थीं। सूत्रों के अनुसार, बिड़ला आज दोपहर लोकसभा स्पीकर के लिए औपचारिकताएं पूरी करेंगे और बुधवार को अध्यक्ष का पद संभालेंगे। कौन हैं लोकसभा के नए स्पीकर नए लोकसभा स्पीकर का राजनीतिक सफर दिलचस्प है। 2014 में कोटा से सांसद चुने गए बिड़ला ने इस लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। सांसद बनने से पहले वह साउथ कोटा सीट से 3 बार विधायक भी चुने जा चुके हैं। 2019 चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा को 2 लाख 79 हजार वोटों से हराया। अपने संसदीय क्षेत्र में बिड़ला की पहचान पर्यावरण संरक्षण उपायों के लिए भी है। उन्होंने ग्रीन कोटा मिशन के तहत पेड़ लगाने के लिए लोगों को काफी प्रेरित किया। पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रमों में भी उनकी काफी दिलचस्पी है। बिड़ला को लोकसभा स्पीकर बनाए जाने का फैसला चौंकानेवाला है, पहले मेनका गांधी और एस.एस. आलूवालिया के नाम की अटकलें थीं। लोकसभा स्पीकर को लेकर मोदी सरकार ने एक बार फिर परंपरागत तरीके को नहीं अपनाया। पिछली लोकसभा में इंदौर से सांसद चुनी गईं बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन स्पीकर थीं।

Top News