taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

केंद्र सरकार ने बताया अब तक राज्यों को फ्री में कितना वैक्सीन डोज उपलब्ध कराया

नई दिल्ली, कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया आंकड़ा जारी किया है। मंत्रालाय के मुताबिक, भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक (24,60,80,900) मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणियों के माध्यम से प्रदान की है। इसके साथ ही बताया कि बर्बाद हुई डोज को मिलाकर कुल 22,96,95,199 खुराक दी गई है। इतना ही नहीं मंत्रालाय ने बताया कि अभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास कम से 1.63 करोड़ (1,63,85,701) वैक्सीन मौजूद है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को दी गई कुल डोज में से 18-44 आयुवर्ग के 16,19,504 लाभार्थियों को टीके की पहली डोज जबकि 41,058 को दूसरी डोज दी गई। उधर, पंजाब में कोरोना वैक्सीन को अधिक दाम पर बेचने को लेकर बीते दिन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि प्रदेश के लोगों को कोरोना वैक्सीन में फ्री दी जानी चाहिए। हालांकि, प्रदेश वैक्सीन को अधिक कीमतों पर बेचा गया है। पुरी ने कहा कि पंजाब में कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड को को 309 रुपये में खरीदा गया, जिसे 1,560 रुपये में बेचा गया है उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के अधिकारी और कोविड टीकाकरण के प्रभारी ने 29 मई के कुछ आंकड़ों का खुलासा किया है और बताया है कि कोविशील्ड टीकों की 4.29 लाख खुराक 13.25 करोड़ रुपये में खरीदी गई। इसकी औसत राशि 309 रुपये है बताई है वहीं, 1,14,190 कोवैक्सिन टीकों की खुराक औसतन 4.70 करोड़ रुपये में खरीदी गई। कोवैक्सिन के एक टीके का दाम 412 रुपये हैं। मंत्री ने कहा था कि राज्य में मुनाफाखोरी हो रही।

Top News