taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

अनिल कपूर की फिल्म पर वायु सेना ने जताई सख्त आपत्ति, तुरंत सीन हटाने की मांग

हाल में नेटफ्लिक्स की फिल्म AK VS AK का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं और उन्हें वायु सेना अधिकारी की यूनिफॉर्म में दिखाया गया है। इस सीन पर भारतीय वायु सेना ने तीखी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि इस सीन को फिल्म से हटाया जाए। दरअसल वायु सेना का कहना है कि इ सीन में वायु सेना की यूनिफॉर्म को सम्मानजनक तरीके से नहीं दिखाया गया है। इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ अनुराग कश्यप भी लीड रोल में हैं। इसका ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया था। ट्रेलर को ट्वीट करते हुए वायु सेना ने कहा है कि इस सीन में अनिल कपूर को वायु सेना की वर्दी गलत तरीके से पहले हुए दिखाया गया है और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह भी गलत है। सशस्त्र सेना में इस तरह का व्यवहार नियमों के खिलाफ है और इस दृश्य को फिल्म से हटाए जाने की जरूरत है। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है और यह 24 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। वैसे बता दें कि इससे पहले वायु सेना ने जान्हवी कपूर के लीड रोल वाली फिल्म 'गुजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' पर भी आपत्ति जताई थी क्योंकि फिल्म में पुरुष वायु सेना अधिकारियों को गलत तरीके से दिखाया गया था।

Top News