taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

बीजेपी का पलटवार, 'हाउस अरेस्ट' नहीं 'हाउस रेस्ट' कर रहे हैं केजरीवाल

नई दिल्ली, 08 दिसंबर 2020, बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस आरोप पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर उन्हें नजरबंद करने का आरोप लगाया था. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत बंद दिल्ली में पूरी तरह बेअसर है. आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि केजरीवाल की अपील को दिल्ली के लोगों ने ठुकरा दिया है. इसलिए केजरीवाल मुंह छुपाकर घर के अंदर बैठे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल को "हाउस अरेस्ट" नहीं किया गया बल्कि वो हाउस में "रेस्ट" कर रहे हैं. आदेश गुप्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पिछले 7 महीने से केजरीवाल अपने घर में ही आराम कर रहे हैं वह बाहर निकलते कब हैं? उनके हाउस अरेस्ट के दावे की तो खुद दिल्ली पुलिस ने ही हवा निकाल दी है. दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा के मद्देनजर उनके घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार 65 हजार करोड़ के बजट का गलत इस्तेमाल कर रही है. विज्ञापनों में हजारों करोड़ खर्च किए हैं, जबकि कोरोना के वक्त में निगमों को पैसा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीनों निगमों को 13 हजार करोड़ रुपये दिए जाने थे लेकिन दिल्ली सरकार पैसा नहीं दे रही है और जब तक निगम के यह पैसे दिल्ली सरकार नहीं देती तब तक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हमारा प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा. आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में सभी दुकानें खुली हैं और राजधानी में भारत बंद का कोई असर नहीं है. दिल्ली के आम लोगों ने मुख्यमंत्री की भारत बंद में में शामिल होने की अपील को सिरे से खारिज कर दिया है और ऐसी सूरत में जब वह लोगों से आंख मिलाने लायक नहीं हैं और घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो बचाव के लिए उन्होंने बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर हाउस अरेस्ट करने का बेबुनियाद आरोप जड़ दिया है. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले छह सालों के दौरान निगम का लगातार पैसा काटा है जबकि जल बोर्ड को ज्यादा पैसे दिए जा रहे हैं और ऐसा सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि निगम बीजेपी के अधीन है. ऐसे में जब मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली के लोगों को अपना भाई-बेटा बताते हैं तो फिर दिल्ली की साफ सफाई की निगम की जिम्मेदारी के लिए उन्हें पैसा क्यों नहीं देते उनका पैसा क्यों रोका जाता है, उस मुद्दे पर राजनीति क्यों की जा रही है? कोरोना के इस वक्त में दिल्ली का साफ सुथरा रखना जरूरी है लेकिन निगम को पैसा ना देकर मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा AAP का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को बंधक बनाया गया है. वहीं एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें दिख रहा है कि 7 दिसंबर की शाम को पश्चिम विहार के रेडिसन ब्लू होटल में करीब 9 बजकर 23 मिनट पर मुख्यमंत्री एक समारोह में पहुंचे हैं. वे अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ होटल में घुसते दिखाई दे रहे हैं. AAP का आरोप- मनीष सिसोदिया को भी सीएम से नहीं मिलने दिया जा रहा वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार रात को जब आम आदमी पार्टी के विधायक सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें पीटा. मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया है. डीसीपी ने आरोप का किया खंडन डीसीपी एंटो अल्फोंस ने आम आदमी पार्टी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल के हाउस अरेस्ट किए जाने की बात सही नहीं है. कोई भी शख्स अगर मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है तो वो यहां आकर मिल सकता है. यहां आकर किसी को मिलने से नहीं रोका गया है. सुरक्षा कारणों से उनके आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.

Top News