taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

स्मृति ईरानी बोलीं- घुसपैठियों की मदद कर रहे ओवैसी और केसीआर

हैदराबाद हैदराबाद में इसी साल 1 दिसंबर को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव होने हैं। इसके प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तेलंगाना के हैदराबाद पहुंची हैं। बुधवार को उन्होंने राज्य के लिए सीएम केसीआर की टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पर जमकर हमला बोला। अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर उन्होंने दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दोनों दलों का यह अपवित्र गठबंधन है। ये घुसपैठियों का समर्थन करते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि उनकी राजनीतिक पहचान क्या है। स्मृति ने कहा, 'हमारे सैनिक हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए अथक संघर्ष कर रहे हैं। यहां इस ऐतिहासिक शहर हैदराबाद में एआईएमआईएम और टीआरएस अवैध प्रवासियों को तेलंगाना की मतदाता सूची में जगह देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्हें इसके लिए लोगों को जवाब देना होगा।' 'घुसपैठियों के साथ खड़े हैं ओवैसी और केसीआर' केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमें घुसपैठियों से आम भारतीयों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करनी होगी। AIMIM और TRS आम भारतीयों या हैदराबाद के वोटरों के साथ नहीं, बल्कि अवैध घुसपैठियों के साथ खड़ी है ताकि उनके जरिए अपना राजनीतिक हित साध सके। कार्यालय के दुरुपयोग का आरोप स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम नेताओं ने अपने राजनीतिक कार्यालय का दुरुपयोग किया है। मतदाताओं की सूची में अवैध अप्रवासियों को शामिल करने के लिए और टीआरएस सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। निकाय चुनाव से तय होंगे विधानसभा चुनाव केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि टीआरएस और एआईएमआईएम यह साबित करना चाहते हैं कि इस शहर पर अवैध प्रवासियों का अधिकार है और हमारे भारतीय नागरिकों का नहीं। आने वाले जीएचएमसी चुनाव तेलंगाना में होने वाले आम विधानसभा चुनाव की दिशा तय करेंगे। हैदराबाद के सभी 150 वार्ड 1 दिसंबर को चुनाव होंगे। लव जिहाद पर स्मृति ईरानी ने की यह टिप्पणी लव जिहाद को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर कोई राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाती है कि महिलाओं को आपराधिक और धोखेबाज रिश्तों से बचाया जाए, तो क्या भारतीय लोगों को उसका समर्थन नहीं करना चाहिए? आपको बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होने वाले निकाय चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।

Top News