चुनाव के बाद बंगाल में बड़ा फेरबदल, ममता सरकार ने नियुक्त किया नया गृह सचिव

नई दिल्ली, 28 मई 2019,लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद कई राज्य सरकारें प्रशासनिक स्तर पर बदलाव कर रही हैं. इन फैसलों को चुनावी नतीजों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस फेरबदल में अलापन बंधोपाध्याय को राज्य का नया गृह सचिव नियुक्ति किया गया है. अलापन बंधोपाध्याय, अत्री भट्टाचार्य की जगह लेंगे. वहीं, ममता बनर्जी ने सरकार ने इसके अलावा 10 जिलाधिकारियों सहित कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले का भी आदेश दिया है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बंधोपाध्याय के पास एमएसएमई विभाग का प्रभार था. इसके अलावा उनके पास उद्योग और वाणिज्य विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी थी. इसमें कहा गया है कि उनके पास इन विभागों का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा. भट्टाचार्य का ट्रांसफर निर्वाचन आयोग ने किया था और राज्य के मुख्य सचिव एम डे गृह विभाग भी देख रहे थे. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है. पार्टी ने 42 में से 22 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी ने बड़ी छलांग लगाते हुए 18 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. दो सीटें कांग्रेस को मिली हैं. बता दें कि 2014 में टीएमसी ने 42 में से 34 सीटें जीती थीं, जो 2019 के चुनाव में घटकर 22 हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के इस प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी सरकार काफी बदलाव कर रही है.

Top News