थाने में बेल्ट से महिला की पिटाईः ये हैं पुलिसवाले 'गुंडे'

फरीदाबाद थाने के अंदर लॉन में रखी कुर्सियां, जिन पर बैठे पुलिसकर्मी। इनके बीच में खड़ी एक असहाय महिला। सामने एक पुलिसकर्मी उससे कोई मोबाइल नंबर पूछ रहा है तो पीछे खड़ा हेड कॉन्स्टेबल हाथ में बेल्ट लिए मारने का मौका देख रहा है। फिर गाली देने के साथ यह हेड कॉन्स्टेबल पूरी ताकत से महिला को बेल्ट मारता है। कुर्सी पर बैठे पुलिसकर्मी खुश होते हैं और तफरी के लहजे में कहते हैं कि कुछ न बताएगी......(गालियां).....बहुत खिलाड़ी है। हेड कॉन्स्टेबल फिर महिला के पीठ पर बेल्ट से वार करता है। दूसरे पुलिसकर्मी उससे यह पूछते हैं, बता तू पार्क में क्या करने आई थी। इंसानियत और वर्दी के कर्तव्यों को तार-तार करता फरीदाबाद पुलिस का यह चेहरा एक वायरल विडियो से सामने आया है। इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप है। यही वजह है कि इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दो हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड और तीन एसपीओ को बर्खास्त करने का आदेश पुलिस कमिश्नर ने दे दिया है। 4 मिनट 24 सेकंड का यह विडियो रविवार की रात वायरल हुआ। जांच शुरू हुई तो पता चला कि मामला बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने का है। इस घटना को महिला आयोग ने भी संज्ञान में लिया। आयोग की टीम पुलिस कमिश्नर ऑफिस यह जानने के लिए पहुंची कि महिला को पुरुष पुलिसकर्मी कैसे पार्क से उठाकर थाने ले जा सकते हैं, किस अपराध में ले गए और क्यों पीटा, यह अधिकार किसने दिया। इसके साथ ही यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस की फजीहत शुरू हो गई। जिस किसी ने यह विडियो सोशल मीडिया पर देखा वह पुलिस की इस कार्यशैली पर थू-थू करता नजर आया। अडिशनल एसएचओ की शिकायत पर दर्ज हुआ केस विडियो सामने आने पर पुलिस की फजीहत शुरु हुई तो पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए। पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने आनन-फानन में जांच करवाई जिसमें पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए। इसके बाद आदर्श नगर थाने के अडिशनल एसएचओ राजेंद्र ने शिकायत तैयार की। इस शिकायत पर हेड कॉन्स्टेबल रोहित, बलदेव, एसपीओ कृष्णपाल, हरपाल, दिनेश के खिलाफ आदर्श नगर थाने में केस दर्ज हुआ। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि यह विडियो अक्टूबर 2018 का है। दोनों हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड, एसपीओ हुए बर्खास्त पुलिसकर्मियों की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने कार्रवाई के आदेश जारी किए। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक कमिश्नर के आदेश पर हेड कॉन्स्टेबल रोहित और बलदेव को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं एसपीओ कृष्णपाल, हरपाल व दिनेश को बर्खास्त किया गया। महिला आयोग ने कहा कि यह चेहरा शर्मनाक विडियो देखने के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया सोमवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मामले की जानकारी मांगी व कार्रवाई की मांग की। रेनू ने बताया कि कमिश्नर ने उनको ठोस कार्रवाई व पीड़िता की हर संभव कानूनी मदद का आश्वासन दिया है। पीड़िता की पहचान अभी नहीं हो पाई है। महिला आयोग अब आगे उस पीड़िता तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। आयोग की सदस्य ने कहा कि जिस तरीके से विडियो में दिख रहा है आरोपित पुलिसकर्मियों की किसी भी बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता। पुलिस का यह चेहरा शर्मसार कर देने वाला है। आरोपित पुलिसकर्मियों ने यह रखा पक्ष महिला आयोग की सदस्य को दी गई जानकारी में पुलिस ने आरोपित से हुई पूछताछ के बारे में बताया है। इसमें बताया गया कि शाम के समय एक फोन कॉल आया था जिस पर पास के एक पार्क में एक महिला के बैठे होने व गलत हरकत की जानकारी मिली। पुलिस टीम मौके पर गई तो वहां महिला मिली। इसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई।

Top News