taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

दो के छुए पैर, कमरे का लिया हाल, पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन की हटकर बातें

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जब वाराणसी से पर्चा दाखिल किया, तो कुछ बातें 2014 से जुदा थीं। मोदी ने इस बार रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन एक दिन पहले किया, तो शुक्रवार को नामांकन के दौरान एनडीए की शक्ति दिखाने की कोशिश की। उनके नामांकन में एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। पर्चा भरने से पहले मोदी का एक अलग अंदाज देखने का मिला। उन्होंने अकाली दल के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल के पैर छुए। इसके बाद उन्होंने कचहरी में दाखिल होने के बाद उन्हें पर्चा थमाने वालीं बुजुर्ग महिला अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छूकर भी आशीर्वाद लिया। पर्चा भरने के दौरान पीएम मोदी करीब 45 मिनट तक डीएम के दफ्तर में बैठे रहे। चार अलग-अलग प्रस्तावक मोदी के नामांकन में एक और दिलचस्प बात उनके प्रस्तावकों को लेकर रही। मोदी ने इसबार के नामांकन 4 नए प्रस्तावक बनाए। 2019 के नामांकन में पीएम ने चार अलग-अलग क्षेत्र के प्रस्तावकों को शामिल किया। ये प्रस्तावक थे- डोमराज परिवार के जगदीश चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, वनिता पॉलिटेक्निक की पूर्व प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा शुक्ला और कृषि वैज्ञानिक राम शंकर पटेल। पीएम ने महिला प्रस्तावक के पैर छूकर लिया आशीष कमरे में करीब पौन घंटे बैठे रहे, बीच-बीच में लेते रहे अपडेट नामांकन दाखिल करने के लिए मोदी का चिर परिचत अंदाज भी नजर आया। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह जिस समय मोदी के नामांकन पत्रों की जांच कर रहे थे, उस समय मोदी कर्मचारियों से कमरे की ओर इशारा करते हुए हालचाल लेते भी नजर आए। मोदी नामांकन पत्रों की जांच के दौरान धैर्य के साथ कुर्सी पर बैठे रहे। मोदी के नामांकन में एक और खास बात रही पर्चा भरने की टाइमिंग। मोदी ने करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हस्ताक्षर कर अपना नामांकन दाखिल किया। यह अवधि अभिजीत मुहूर्त की थी। बताया जाता है कि मोदी ने इसके लिए ज्योतिषियों की राय ली थी। काल भैरव का लिया आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्चा दाखिल करने से पहले काशी के कोतवाल माने जाने वाले काल भैरव मंदिर में जाकर भी पूजा अर्चना की। मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के ठीक बाद मंदिर गए। इसके बाद वह पर्चा दाखिल करने के लिए कचहरी की ओर बढ़ गए। बच्चों से सुना गाना, पूछा टाइम मोदी नामांकन से पहले बच्चों से भी रू-ब-रू हुए और उनसे गीत सुनाने को कहा। बच्चों ने उन्हें 'हम भी लड़ने जाएंगे, सीने पर गोली खाएंगे' गीत सुनाया, तो मोदी ताली बजाते हुए उनका उत्साह बढ़ाते नजर आए। इसके बाद मोदी ने एक बच्ची की हाथ में घड़ी देख उसे टाइम बताने कहा।

Top News