कोरोना वायरस पर बयानबाजी करने वाले सपा के पूर्व सांसद पर FIR

आजमगढ़, 21 मार्च 2020,एक ओर भारत समेत पूरी दुनिया जानलेवा कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है, तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर असंवेदनशील टिप्पणी करने पर समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. आजमगढ़ पुलिस ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 और भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 505 (लोगों को अपराध के लिए उकसाना), 188 (लोकसेवक के आदेश की अवज्ञा) और 269 (ऐसी लापरवाही, जिससे जीवन के लिए घातक संक्रमण बीमारी फैलने की संभावना हो) के तहत मामला दर्ज किया है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव ने कहा था कि कोरोना का डर दिखाना एक छलावा है. इसे नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC), नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और महंगाई के मुद्दों को भटकाने के लिए उछाला जा रहा है. रमाकांत यादव ने कहा था कि दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा हो सकता है, लेकिन भारत में नहीं है. इतना ही नहीं, रमाकांत यादव ने यह भी कहा था कि वो कोरोना संक्रमित व्यक्ति को गले लगाने को तैयार हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव का यह बयान उस समय सामने आया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया था. कोरोना वायरस के बढ़े खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा सभी लोग जनता कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर न निकलें. आपको बता दें कि चीन के वुहान से फैले जानलेवा कोरोना वायरस ने दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया है. अब तक विश्वभर में कोरोना वायरस से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें इटली में देखने को मिली हैं. भारत भी इस घातक वायरस से जूझ रहा है. हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 300 तक पहुंच चुका है, जिसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 28 लोगों का इलाज भी हो चुका है, जिनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Top News