taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

काशी में कोरोना का पहला केस, दुबई से लौटा था युवक, पूरा गांव लॉकडाउन

वाराणसी, 22 मार्च 2020,उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है. दुबई से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव को लॉकडाउन कर दिया है. पीड़ित युवक का उपचार दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में चल रहा है. कोरोना पॉजिटिव 30 साल का युवक फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छितौरा सहमलपुर का निवासी है. अब जिला प्रशासन गांव के सभी नागरिकों की थर्मल स्कैनिंग कराने की तैयारी में है. वहीं, पीड़ित के परिजनों के सैंपल की जांच जांच रविवार को कराई जाएगी. पुलिस प्रशासन की टीम गांव पहुंची और लॉकडाउन कराया. बताया जाता है कि पीड़ित युवक 17 मार्च को दुबई से दिल्ली आया और वहां से ट्रेन से 18 मार्च को वाराणसी पहुंचा. वह टेम्पो से अपने गांव पहुंचा. गले में खराश की शिकायत लेकर युवक 19 मार्च को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचा था. युवक का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया, जहां से शनिवार को रिपोर्ट आई. युवक पॉजिटिव पाया गया. चिकित्सकों के अनुसार इसके गले में खराश के अलावा अन्य कोई सिम्पटम नहीं है. उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उसका उपचार किया जा रहा है. गौरतलब है कि वाराणसी प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए काशी विश्वनाथ को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है. वहीं काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए एहतियातन बंद किया जा चुका है. बता दें कि देश में अब तक कुल 333 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 27 उत्तर प्रदेश के हैं. प्रदेश सरकार ने एहतियातन धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी है.

Top News