taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

कैप्टन अमरिंदर ने बादल परिवार पर लगाया अकाल तख्त का दुरुपयोग करने का आरोप

फरीदकोट पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बादल परिवार पर आरोप लगाया कि वे अपने निहित स्वार्थों के लिए अकाल तख्त का दुरुपयोग करके सिखों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। अकाल तख्त सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था है। कैप्टन अमरिंदर ने यह भी कहा कि भारत का चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘धर्म का इस तरह से राजनीतिकरण शिरोमणि अकाली दल को उल्टा पड़ेगा। जो कोई भी अकाल तख्त का इस्तेमाल करने का प्रयास करता है, वह मेरी नजरों में सिख नहीं है।’ उन्होंने तख्त की सर्वोच्च ताकत को कमतर करने के बादल परिवार के ‘अपमानजनक’ प्रयास की निंदा की। कैप्टन अमरिंदर ने बादल परिवार पर लगाया अकाल तख्त का दुरुपयोग करने का आरोप उन्होंने आरोप लगाए, ‘अकाली दावा करते हैं कि वह सिख धर्म के रक्षक हैं लेकिन अपने राजनीतिक हितों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने हमेशा इसका इस्तेमाल किया है।’ फरीदकोट में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सादिक के पक्ष में प्रचार करते हुए अमरिंदर ने कहा कि 2015 के धर्मग्रंथों की बेअदबी और पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच कर रहे एसआईटी के सदस्य आईपीएस अधिकारी विजय प्रताप सिंह लोकसभा चुनावों के बाद इस मामले को निष्कर्ष तक पहुंचाएंगे। गौरतलब है कि चुनावों के दौरान उनका प्रभार वापस ले लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘भारत का चुनाव आयोग बीजेपी का है और उन्होंने अधिकारी को हटवा दिया जबकि तथ्य यह है कि जांच की जारी प्रक्रिया में अदालतें भी हस्तक्षेप नहीं करती हैं। चुनाव खत्म होते ही वही अधिकारी मामले की जांच करेंगे और इसे निष्कर्ष तक पहुंचाएंगे।'

Top News