जब गंगा आरती में झूमने लगे मोदी, भक्ति में लीन होकर बजाते रहे ताली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को मेगा रोड शो के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. रोड शो में भारी भीड़ के चलते पीएम मोदी के काफिले को दशाश्वमेध घाट पहुंचने में थोड़ी देर जरूर हो गई. घाट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से ही मौजूद थे. गंगा आरती में पीएम मोदी पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखाई दिए. कभी वह आस्था से आरती में ताली बजाते दिखे तो कभी आरती की धुन पर उनके कदम झूमते दिखाई दिए. गंगा आरती से पहले पंडितों ने मंत्रोच्चार किया. पूरा वातावरण गंगा मां की भक्ति से ओत-प्रोत हो गया. मोदी गंगा मां की आरती में हाथ जोड़े रहे. लगातार हो रहे शंखनाद से माहौल और भी दिव्य और अद्भुत हो गया. आरती संपन्न होने के बाद घाट पर भजन भी गाए गए. हर तरफ हर-हर महादेव के उद्घोष लग रहे थे. पीएम मोदी ने आरती संपन्न होने के बाद गंगाजल से आचमन भी किया. इससे पहले पीएम मोदी ने बीएचयू से दशाश्वमेध घाट तक 6 किमी तक का रोड शो किया. रोड शो में काशी का जनसैलाब सड़कों पर उतरा दिखाई दिया.

Top News