taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

दीदी ने खूब खेला बदले का खेल, जनता ने अमित शाह को कुछ नहीं होने दियाः मोदी

डायमंड हार्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता सरकार में मानव तस्कर, गोतस्कर, घुसपैठिए, कोयला और रेत माफिया सब डर से मुक्त हैं। उन्होंने बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष के रोडशो के दौरान हुई हिंसा पर गुस्सा जताते हुए कहा कि दीदी ने बौखलाहट में बदला लेने का खूब खेल खेला लेकिन बंगाल की जनता ने अमित शाह को कुछ होने नहीं दिया। उन्होंने बंगाल में शरणार्थियों को लेकर नागरिकता में संशोधन करने की भी बात कही। बदला नहीं बंगाल में बदलाव का दौरः मोदी डायमंड हार्बर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रैली करते हुए पीएम ने कहा कि बुआ-भतीजे ने मिलकर बंगाल को काफी बदनाम किया है। आज उनके खिलाफ विद्रोह खड़ा हो गया है। बौखलाहट में दीदी इंच-इंच बदला लेने की बात कह रही हैं। मोदी ने कहा, अरे दीदी, रोडशो में इंच-इंच बदला लेने का खूब खेल खेला गया लेकिन बंगाल की जनता ने पत्थर झेलकर भी अमित शाह को कुछ होने नहीं दिया। मोदी ने कहा कि यह बदला लेने का नहीं यह तो बंगाल में बदलाव का दौर है। उन्होंने ममता बनर्जी की ओर इशारा करते हुए कहा कि बदला लेने के इरादे धरे के धरे रह जाएंगे और बदलाव आगे बढ़ जाएगा। नागरिकता संशोधन मुद्दे पर बोले पीएम प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर सड़क की जमीन कब्जा करके अपना ऑफिस बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद भतीजे के ऑफिस में ताला लगना तय है। इसके अलावा नागरिकता संशोधन पर भी पीएम ने यहां अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, फिर एक बार मोदी सरकार आने पर घुसपैठियों की पहचान की जाएगी और उनका बायोडाटा खंगाला जाएगा। साथ ही सीमाओं को आधुनिक फेसिंग के जरिए और सुरक्षित किया जाएगा। इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में शरणार्थियों को लेकर पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण दावे किए। मोदी बोले- शरणार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं मोदी ने कहा कि आस्था के कारण सताए हुए जो साथी यहां शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं उनको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम नागरिकता में संशोधन करने वाले हैं ताकि मां भारती की हर उस संतान को नागरिकता मिल सके जिसके पास भारत के अलावा और कोई ठिकाना नहीं है। इसके अलावा पीएम ने एक बार फिर सबका साथ-सबका विकास का नारा दिया और कहा कि हमारा लक्ष्य है कि साल 2022 तक हर गरीब के पास पक्का घर हो और हर परिवार के पास बिजली और गैस-चूल्हा हो।

Top News