एक दिवसीय कार्यशाला एवं कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

हनुमानगढ़। परिवार कल्याण की विभिन्न गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण हेतु आज जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जयपुर से एफआरएचएस इण्डिया से क्वालिटी कण्ट्रोलर डॉ. वीके चौमाल, यूएनएफपीए से स्टेट कंसलटेंट डॉ. जीपी लड्ढा व एफपी-एलएमआईएस के लॉजिस्टिक मैनेजर सीयाराम शर्मा उपस्थित थे। इसके अलावा सीएमएचओ डॉ़. अरूण कुमार, संत कुमार एवं सीएमएचओ कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित था। प्रशिक्षणार्थियों में ब्लॉक स्तर से समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी इंचार्ज, ब्लॉक आशा फेसिलिटेटर, ब्लॉक लेखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे। कार्यशाला में परिवार कल्याण गतिविधियों, पुरूष नसबंदी, महिला नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, पीआईयूडीसी, आईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन आदि पर जानकारी दी गई। स्टेट कंसलटेंट डॉ. जीपी लड्ढा ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में स्थाई परिवार कल्याण साधन (पुरुष/महिला नसबन्दी) पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, निरोध, ओरल पिल्स आदि का विशेष महत्व है। हमारा प्रयास रहना चाहिए कि हर डिलेवरी प्वाइंट में प्रसूतिकाओं को पीपीआईयूसीडी प्रशिक्षित हाथों द्वारा लगवाया जाये। उन्होंने बताया कि जिले एवं ब्लॉक स्तर पर एक सम्पर्क सेतु बनाया जाये, जो प्रतिदिन मैदानी कार्यकर्ताओ से चर्चा करें एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम में चिन्हित हितग्राहियों को नसबन्दी, अस्थाई साधन के लिए प्रोत्साहित करें। अन्य प्रशिक्षकों ने भी परिवार कल्याण से संबंधित योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की बात कहीं। उन्होंने आशाओं और एएनएम को अंतरा इंजेक्शन के बारे में और प्रभावी तरीके से काउंसलिंग करने के लिए कहा गया। अंत में सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने मलेरिया, डेंगू के साथ लू-ताप की जानकारी दी। राज्य स्तर से आए अतिथियों ने सीएमएचओ कार्यालय में आकर समस्त योजनाओं की जानकारी ली।

Top News