अय्यर ने 'नीच' बयान को ठहराया सही, यूजर्स ने बताया बीजेपी का स्टार कैंपेनर!

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने एक लेख लिखकर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच किस्म का आदमी वाले अपने बयान को सही करार दिया है। मणिशंकर के इस लेख के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी खिंचाई कर रहे हैं। ज़्यादातर लोगों का कहना है कि एक बार फिर ऐसा बयान देकर मणिशंकर अय्यर ने साबित कर दिया कि वो बीजेपी के स्टार कैंपेनर हैं। यूज़र्स का कहना है कि अय्यर के इस तरह के बयान से बीजेपी से ज़्यादा और किसी को खुशी नहीं होगी। लोगों का ये भी कहना है कि यह मणिशंकर अय्यर ही थे जो अब तक सैम पित्रोदा का नकाब पहने थे और चुनाव ख़त्म होते-होते वो अपने असली रूप में आ गए हैं। और इसी ट्विटर पर कुछ दिन पहले तक इसके उलट बात कर रहे थे। वहीं ऐसे भी लोग हैं जो 2017 में दिए अय्यर के बयान का हवाला देकर कांग्रेस से गंभीर सवाल पूछ रहे हैं। मणिशंकर अय्यर के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया का अभी इंतज़ार है। लेकिन सोशल मीडिया अय्यर पर मीम बनाकर और फनी सर्वे करवाकर उनकी मौज ज़रूर ले रहा है।

Top News