कश्मीर के अनंतनाग में सेना को बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने इंटेलिजेंस इनपुट्स से मिली जानकारी के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई में जैश के आतंकवादी हिलाल अहमद नाइकू को गिरफ्तार किया गया है, जो कि बीते दिनों से दक्षिण कश्मीर में सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद नाइकू से कड़ी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सेना को सोमवार सुबह अनंतनाग के वेरीनाग इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर इलाके में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, सीआरपीएफ ने यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस तलाशी अभियान के दौरान ही इलाके से जैश आतंकी हिलाल अहमद नाइकू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त हिलाल के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। वेरीनाग में हुई थी बीजेपी नेता की हत्या जैश से कनेक्शन और आतंकी साजिश में शामिल होने के शक के कारण सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी हिलाल से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अज्ञात हमलावरों ने इसी इलाके में बीजेपी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने वेरीनाग इलाके में अनंतनाज जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर को गोली मारी थी, जिसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

Top News