खिताबी दौड़ में चेन्नै सुपर किंग्स से आगे निकली मुंबई इंडियंस

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस (MI) ने रविवार को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में एक रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। हैदराबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक पोलार्ड ने 25 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 41 रन की पारी खेली। जवाब में चेन्नै सुपर किंग्स ने 9 विकेट पर 148 रन बनाए और महज एक रन से जीत से दूर रह गई। 4 खिताब जीतने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस (149/8) ने चेन्नै सुपर किंग्स (148/7) को हराकर आईपीएल का चौथा खिताब अपने नाम किया। दूसरी ओर, एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स ने तीन बार खिताब जीता है। मुंबई 5वीं बार फाइनल में पहुंची थी, जबकि चौथी बार खिताब अपने नाम किया। उसने 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब अपने नाम किया है। मलिंगा का कमाल यॉर्कर किंग कहे जाने वाले लसिथ मलिंगा ने पारी के 16वें ओवर में कुल 20 रन खर्च किए, जबकि आखिरी ओवर में 8 रन का बचाव किया। यही नहीं, उन्होंने शार्दुल ठाकुर का विकेट आखिरी गेंद पर लिया। CSK के दो रन आउट सीएसके की पारी में 2 रन आउट रहे। पहला कप्तान एमएस धोनी का रहा, जो रन दो रन बनाकर ईशान किशन की डायरेक्ट हिट पर चलते बने। शेन वॉटसन (80 रन, 59 गेंद) रन आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। वह आईपीएल के लगातार दो सीजन के फाइनल में शतक और अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। जब CSK को जीत के लिए 2 गेंदों में 4 रन चाहिए थे तो क्रुणाल पंड्या के सटीक थ्रो पर क्विंटन डि कॉक ने उन्हें रन आउट कर दिया। फाइनल में कायरन पोलार्ड का जलवा अब तक हुए चेन्नै बनाम मुंबई चार आईपीएल में सबसे अधिक कायरन पोलार्ड ने 82 की औसत से 164 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 85 गेंदों का सामना किया। इस दौरान मुंबई 3, जबकि चेन्नै एक बार चैंपियन बनी। पोलार्ड ने रविवार को खेले गए फाइनल में 25 गेंदों में नाबाद 41 रन की पार खेली। दूसरी बार एक रन से जीती मुंबई यह दूसरा मौका था, जब मुंबई टीम ने खिताब एक रन से अपने नाम किया था। इससे पहले 2017 में उसने पुणे सुपरजॉयट्स को इस अंतर से मात दी थी। वह मैच भी हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में ही खेला गया था। बुमराह बने मैन ऑफ द मैच बुमराह बने मैन ऑफ द मैच पोल 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटकने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल सीजन के सबसे वैल्यूएबल प्लेयर रहे।

Top News