JNU फीस वृद्धि : कमिटी ने की सर्विस चार्ज कम करने की सिफारिश, BPL छात्रों को 75% की छूट

नई दिल्ली देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर जारी विवाद पर उच्च स्तरीय कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की सिफारिश की है। कमिटी ने बीपीएल छात्रों के साथ ही सामान्य श्रेणी के छात्रों की शुल्क भी कम करने का सुझाव दिया है। सूत्रों का कहना है कि 3 सदस्यों की कमिटी ने फीस कम करने का सुझाव सोमवार को सौंप दिया है, जिसे एग्जिक्यूटिव कमिटी ने स्वीकार भी कर लिया है। सर्विस चार्ज में 50% सामान्य 75% BPL छात्रों के लिए कमी फीस वृद्धि पर हुए बवाल के बाद बीपीएल श्रेणी के छात्रों के शुल्क में 50 फीसदी की कटौती की गई थी। एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने छात्रों के यूटिलिटी और सर्विस चार्ज में बीपीएल श्रेणी के छात्रों को छूट दी थी। हालांकि, कमिटी ने सभी छात्रों के लिए छूट की सिफारिश की है। कमिटी ने 2000 रुपये की यूटिलिटी और सर्विस चार्ज कम कर 1000 करने की सिफारिश की है। इसके साथ ही बीपीएल श्रेणी के लिए 75% फीस कम करने का सुझाव दिया है। अब इस श्रेणी के छात्रों को 2000 के स्थान पर 500 रुपये ही देने होंगे। जनवरी से लागू होगी नई शुल्क व्यवस्था सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए भी फीस में 50 फीसदी की छूट की सिफारिश कमिटी ने की है। सूत्रों का कहना है कि नए दर पर फीस 2020 में जनवरी से ही लागू होंगे।

Top News