पूर्वांचल में ‘कमल’ खिलाने का जिम्‍मा RSS ने संभाला

वाराणसी भारतीय जनता पार्टी का पूर्वांचल किला बचाए रखने में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ भी जुट गया है। वाराणसी समेत दस जिलों की सभी सीटों पर गली-मोहल्‍ले से लेकर लोकसभा क्षेत्र स्‍तर पर बीजेपी के पन्‍ना प्रमुखों की मदद के लिए संघ ने प्रभारी तैनात कर दिए हैं। संघ की महिला विंग भी सक्रिय है। चुनाव की दृष्टि से संघ के बड़े पदाधिकारियों को अहम जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। इनमें सह सरकार्यवाह डॉ.कृष्‍णगोपाल, इंद्रेश कुमार, अखिल भारतीय पदाधिकारी अनिल ओक, बालकृष्‍ण, अजीत महापात्रा सहित क्षेत्र प्रचारक अनिक कुमार, प्रांत प्रचारक रमेश कुमार, जयप्रकाश आदि पदाधिकारी शामिल हैं। सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने पूर्वांचल की सभी सीटों के लिए बनी समन्‍वय टोलियों के समन्‍वयकों व सह समन्‍वयकों के साथ वाराणसी में बैठक कर रणनीति के साथ काम पर जोर दिया है। टोलियों में शामिल कार्यकर्ता मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं बीजेपी के बूथ स्‍तर के पन्‍ना प्रमुखों की जिम्‍मेदारी मतदाता सूची के पन्‍ने में दर्ज वोटरों के घर तक जाकर उनसे संपर्क करने की होती है। वहीं संघ ने इन पन्‍ना प्रमुखों के सहयोग के लिए विभिन्‍न स्‍तरों पर स्‍वयंसेवकों को जिम्‍मेदारी सौंपी है। बूथ स्‍तर पर संघ की समन्‍वय टोलियों में शामिल 10 से 12 कार्यकर्ता मतदाताओं के घर तक पहुंच बनाने में दिन-रात जुटे हैं। गली व मोहल्‍ला स्‍तर पर भी प्रमुख बनाए गए हैं तो लोकसभा क्षेत्रों के हिसाब से प्रभारी नियुक्‍त हैं। पिछली बार मिली थीं 13 में से 12 सीटें वाराणसी संसदीय सीट को संघ की दृष्टि से दो जिलों में बांटा गया है। प्रत्‍येक जिले में 12-12 नगर हैं। मतदाताओं को साधने के लिहाज से नगर, बस्‍ती, शाखा और फिर बूथ स्‍तर पर समन्‍वय टोलियों को लगाया गया है। बता दें कि पिछले चुनाव में पूर्वांचल की 13 में से 12 सीटें बीजेपी की झोली में आई थीं। सिर्फ आजमगढ़ सीट से सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव चुनाव जीत सके थे।

Top News