taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

बंगाल में फिर ममता बनर्जी पर बरसे पीएम, बोले- आपका आदर करता हूं, थप्पड़ भी खा लूंगा

पुरुलिया पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच वाकयुद्ध और तेज हो चला है। पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए लोकसभा के साथ-साथ आगे विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार कर रहे पीएम मोदी ने एक बार फिर ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। यहां पुरुलिया में एक जनसभा में पीएम ने कहा, किसी ने कहा है कि दीदी (ममता) मुझे थप्पड़ मारना चाहती हैं। दीदी...ओ ममता दीदी...मैं तो आपको दीदी कहता हूं...आपका आदर करता हूं...आपका थप्पड़ भी मेरे लिए तो आशीर्वाद बन जाएगा...वह भी खा लूंगा...। मां, माटी और मानुष के जरिए ममता पर बरसते हुए पीएम ने कहा, 'मां, माटी और मानुष की बात करके दीदी ने आप सभी का वोट लिया। पर, आज पश्चिम बंगाल की क्या स्थिति है? मां अपनी संतानों की सुरक्षा के लिए परेशान है। माटी, लोकतंत्र प्रेमी निर्दोष नागरिकों के खून से लाल रंग में रंग गई है और मानुष डर के साए में जीने को मजबूर हैं। क्या इसी दिन के लिए आपने दीदी को चुना था।' '....इन्हें मारतीं थप्पड़ तो दाग आप पर नहीं लगता' थप्पड़ बयान पर ममता को घेरते हुए पीएम ने कहा, लेकिन ये भी कहूंगा कि अगर आपने अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता, जिन्होंने चिटफंड के नाम पर गरीबों की कमाई लूट ली, तो आपको इतना डर ना लगता। अगर आप उन टोलाबाजों को थप्पड़ मारतीं तो आज ट्रिपल T ( तृणमूल टोलाबाज टैक्स) का दाग आप पर नहीं लगता। 'इन योजनाओं ने बदल दी गरीबों को जिंदगी' चुनावी रैली के जरिए अपनी योजनाओं को भी मोदी ने सबके सामने रखा। रैली में पीएम ने कहा, 'आज के पवित्र दिन ही हमने गरीबों का जीवन बदलने वाली तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत चार साल पहले यहीं से की थी। इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना शामिल है। इन योजनाओं ने गरीबों का जीवन बदल दिया है।' माफिया को ही सरकार का हिस्सा बना लिया' पीएम ने कहा कि गरीबों का जीवन आसान बनाने, उन्हें अपना पक्का घर मिले, रसोई गैस का कनेक्शन मिले, बिजली मिले और शौचालय मिले। इसके लिए आपका यह सेवक दिन रात कार्य कर रहा है। पुरुलिया के लोगों को लुभाते हुए मोदी ने कहा, 'पुरुलिया में संपदा की कमी नहीं है। आप काले सोने पर बैठे हुए हैं। लेकिन अब तक जो भी सरकारें रही हैं, उन्होंने यहां पर कोयला माफिया को खड़ा कर दिया है। तृणमूल वालों ने तो माफिया को ही सरकार का हिस्सा बना लिया है। हम इसे खत्म करना चाहते हैं और इसके लिए हमें एक बार मौका दीजिए।' योजनाओं के लिए भी ममता सरकार पर वार ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा, 'रोड, रेल और हवाई जहाज के जरिए कनेक्टिविटी पर हमने विशेष बल दिया है। लेकिन ये दुर्भाग्य है कि यहां की सरकार के कुशासन के कारण केंद्र की योजनाएं उस गति से यहां नहीं लागू हो पा रही हैं, जिस गति से होनी चाहिए।' 'पूरा देश आपके साथ है' पुरुलिया रैली में मोदी सरकार दोबारा बनने का दावा करते हुए पीएम ने कहा, 'जिस तरह आप यहां दीदी की सत्ता के विरोध में उठ खड़े हैं, उसने दीदी की जमीन खिसका दी है। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ है, पूरा देश आपके साथ है।'

Top News