taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

सियासत में हुई शिक्षकों की गोलबंदी, मोदी का विरोध करने वालों को जवाबी चिट्ठी

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी कहने वाले बयान पर सियासत लगातार सुलगती ही जा रही है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के करीब 200 शिक्षकों ने एक खत लिखकर पीएम मोदी के बयान पर सवाल उठा दिए, तो जवाब में दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही शिक्षकों का एक और गुट पीएम के समर्थन में चिट्ठी लेकर आ गया है. दिल्ली विश्वविद्याल के करीब 200 शिक्षकों की ये चिट्ठी राहुल गांधी के गुरु और कांग्रेस के थिंक टैंक सैम पित्रोदा ने जारी की है. लब्बोलुआब ये कि राजीव गांधी जैसे महान व्यक्ति की आलोचना करके पीएम मोदी ने बेहद गलत किया है. हालांकि हस्ताक्षर अभियान चलाने वाले शिक्षक नेता खुद मान रहे हैं कि राजनीति से परे कुछ भी नहीं है, और वो खुद कांग्रेस समर्थक हैं. राजनीति जब चिट्ठियों से हो रही है, तो जवाब में एक चिट्ठी बीजेपी के समर्थन में भी आ गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही शिक्षकों के नाम के साथ इस चिट्ठी में सवाल उठाए गए हैं. कांग्रेस को लग रहा है कि इस चिट्ठी की बदौलत वो मोदी के खिलाफ माहौल बना लेगी, दूसरी तरफ बीजेपी मोदी के बयान को सौ फीसदी सही ठहरा रही है.

Top News