ब्लू बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में रवीन्द्रनाथ जयंती पर कार्यक्रम

टैगोर के बहुआयामी व्यक्तित्व से प्रेरणा लें छात्र: सिंह संगरिया। शिक्षा विद् बलविन्द्र सिंह ने बच्चों से गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि नोबल पुरस्कार से सम्मानित टैगोर का व्यक्तित्व बहुआयामी था। टैगोर महान कवि, कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, नाटककार और निबंधकार थे। उनका समूचा जीवन प्रेरणादायी है। उन्होंने आज ब्लू बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में रवीन्द्रनाथ जयंती के उपलक्ष्य मेंं आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही। सिंह ने कहा कि राष्ट्रगान जन गण मन के रचियता रवीन्द्रनाथ टैगोर हमारी धरोहर हैं। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमारे लिए सदैव प्रेरणास्पद रहेगा। ब्लू बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी की प्रधानाचार्य दीप्ति आर्य ने टैगोर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बचपन से कुशाग्र बुद्धि के रवीन्द्रनाथ टैगोर ने देश और विदेश के साहित्य, दर्शन, संस्कृति को अपने भीतर समाहित कर लिया था। वह मानवता को विशेष महत्व देते थे। इसकी झलक उनकी रचनाओं में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होती है। साहित्य के क्षेत्र में टैगोर ने विशिष्ट योगदान दिया। अध्यापक विकास शर्मा ने भगवान परशुराम जी के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों की भाषण एवं ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में मानसी, निर्मलप्रीत व अनमोल प्रथम और कनिका व रिया द्वितीय स्थान पर रहे। ड्राइंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में हरमन व अर्शदीप प्रथम व अनमोल रतन द्वितीय रहे। जूनियर वर्ग में शबनम प्रथम एवं जय व खुशप्रीत द्वितीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। अध्यापिका मंजू ने सभी का आभार प्रकट किया।

Top News