बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 39100 के स्‍तर पर

मुंबई, 25 अप्रैल 2019, सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स की शुरुआत 48 अंकों की मजबूती के साथ 39 हजार 102 पर जबकि निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 11 हजार 35 के स्‍तर पर हुई. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्‍स 490 अंकों की बढ़त के साथ 39, 055 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने 150 अंकों की रिकॉर्ड बढ़त के साथ 11,725 के स्‍तर को पार कर गया. बुधवार को सेंसेक्स की कुल बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का योगदान करीब आधा रहा. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक में 3.20 फीसदी तक का लाभ रहा. वहीं एलएंडटी, पावर ग्रिड, सनफार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी बढ़त में कारोबार करते देखे गए. वहीं दूसरी ओर मारुति, इन्‍फोसिस, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और वेदांता के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. 70 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर रुपया अगर रुपये की बात करें तो गुरुवार के कारोबार में 13 पैसे कमजोर होकर 70 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर खुला. इससे पहले बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 24 पैसे टूटकर प्रति डालर 69.86 पर बंद हुआ.रुपया दिन में एक समय चार माह के निम्न स्तर 69.97 प्रति डॉलर तक नीचे चला गया था. लेकिन स्थानी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की बने रहने तथा शेयर बाजार में भारी तेजी लौटने से रुपये पर दबाव कम हुआ. बता दें कि मंगलवार को रुपये की विनिमय दर पांच पैसे के सुधार के साथ 69.62 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी. डॉलर में रही मजबूती अगर अमेरिकी डॉलर की बात करें तो अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले बुधवार को मजबूती दर्ज की गई. न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते कारोबार में 1.1214 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1142 डॉलर रहा. ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2937 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2905 डॉलर रहा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7092 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7005 डॉलर रहा.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जर्मनी के इंस्टीट्यूट फॉर इकॉनोमिक रिसर्च (आईएफओ) द्वारा अप्रैल के बिजनेस क्लाइमेट के नकारात्मक आंकड़े जारी किए जाने के बाद यूरो में तेज गिरावट दर्ज की गई.

Top News