taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को बताया बॉक्सर, कहा- कोच आडवाणी को मारा पंच

नई दिल्ली, 06 मई 2019, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के भिवानी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नए अंदाज में टिप्पणी की. राहुल ने पहलवानी के रिंग का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी पर असल मुद्दों से भागने और जनता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. यहां तक कि राहुल ने पीएम मोदी पर लालकृष्ण आडवाणी के बहाने भी कमेंट किए. राहुल गांधी ने बॉक्सिंग रिंग की कहानी सुनाते हुए पीएम मोदी की आलोचना की. राहुल ने कहा, 'पिछले चुनाव में हिंदुस्तान ने नरेंद्र मोदी के रूप में रिंग में एक बॉक्सर डाला. 56 इंच की छाती वाला बॉक्सर रिंग में उतरा. दूसरी तरफ रिंग में बेरोजगारी, किसानों की समस्या और बेरोजगारी वाला बॉक्सर खड़ा था. भीड़ में हिंदुस्तान की जनता थी. नरेंद्र मोदी के कोच आडवाणी और नितिन गडकरी समेत उनकी पूरी टीम खड़ी थी. देश ने सोचा बॉक्सर बेरोजगारी से लड़ेगा, 15 लाख खाते में डालेगा'. इस कहानी को आगे बढ़ाते हुए राहुल ने कहा, 'बॉक्सर रिंग में आया, कोच आडवाणी की तरफ देखा और एक घूंसा आडवाणी जी के मुंह पर मारा. आडवाणी जी चौंक गए. फिर वो अपनी टीम के पीछे भागा. गडकरी जी, जेटली जी, एक-एक कर सबको मारा. धाड़...धाड़.' राहुल ने कहा इसके बाद बॉक्सर रिंग से उतर गया. जनता देख रही है कि ये बॉक्सर रिंग से कहां भाग रहा है. इसे तो समस्याओं से लड़ना है. राहुल ने कहा, 'बॉक्सर भीड़ में घुसा और छोटे दुकानदारों को पकड़ा और दो मारे (नोटबंदी व गब्बर सिंह टैक्स). फिर बॉक्सर किसानों के पास पहुंचा. किसानों ने कर्ज व सही दाम की बात की. बॉक्सर ने किसानों के मुंह पर दो मारे. जनता ने देखा कि इस बॉक्सर को समझ ही नहीं आ रहा है इसको रिंग में किस चीज से लड़ना है'. इस तरह राहुल गांधी ने पहलवानों की धरती हरियाणा से बॉक्सर और रिंग का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी की आलोचना की. हालांकि, पीएम मोदी पर आडवाणी का अनादर करने का आरोप राहुल पहले भी लगाते रहे हैं, लेकिन भिवानी की सभा से जिस तरह राहुल ने पीएम मोदी की आलोचना के लिए बॉक्सर और रिंग की कहानी सुनाई है, वो न सिर्फ अलग है बल्कि चौंकाने वाली भी है.

Top News