taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

पश्चिम बंगाल में फोनी प्रभावित इलाकों की समीक्षा के लिए बैठक करना चाहते थे मोदी, ममता ने किया इनकार: सूत्र

नई दिल्ली चुनावी मौसम में पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच की तल्खी जारी है। अब तूफान 'फोनी' पर सियासत शुरू हो गई है। चक्रवाती तूफान 'फोनी' से हुए नुकसान के लिए पीएम मोदी बंगाल सरकार के साथ बैठक करना चाहते थे लेकिन ममता ने बहानों के जरिए इसे टाल दिया। पीएम मोदी ने आज तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित ओडिशा का दौरा किया और सीएम नवीन पटनायक के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की। पीएम की मंशा बंगाल में भी ऐसी ही बैठक की थी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर पीएम के साथ राज्य के अधिकारियों की मीटिंग करने की बात कही थी। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने अधिकारियों के चुनाव में व्यस्त रहने की बात कहकर मीटिंग करने से इनकार कर दिया। ममता के इस आचरण पर बीजेपी ने निशाना साधा और कहा कि ममता किसी विकास यात्रा में शामिल ही नहीं होना चाहती हैं। पीएमओ सूत्रों ने दी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में भी सीएम के साथ हवाई दौरा और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करना चाहते थे। इसके लिए अधिकारिक तौर पर अधिकारियों के साथ मीटिंग के लिए राज्य सरकार को पत्र भी लिखा गया था, लेकिन राज्य सरकार ने अधिकारियों के चुनाव में व्यस्त होने की बात कहकर मीटिंग कराने से मना कर दिया। बीजेपी ने निशाना साधा बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ममता बनर्जी द्वारा पीएमओ के कॉल का जवाब नहीं देने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ' ममता बनर्जी किसी विकास यात्रा में शामिल नहीं होती, खुद को अलग रखकर चलना चाहती है, पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। चुनाव का दबाव होने के बावजूद वह अपनी ड्यूटी को पूरी तरह निभा रहे हैं।' पीएम ने किया ओडिशा का दौरा पीएम मोदी आज (सोमवार) ओडिशा के तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राज्य को 1000 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की। फोनी से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए उनके साथ सीएम नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य सरकार के कई ऑफिसर भी थे। पीएम ने हवाई दौरे के बाद राज्य सरकार के सीनियर अधिकारियों के साथ इस आपदा पर समीक्षा बैठक भी की। ममता ने लगाया था पीएम पर आरोप इससे पहले शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने तूफान के बाद प्रभावित इलाकों की जानकारी लेने के लिए सीएम ममता बनर्जी की जगह राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की। इसके बाद पीएमओ से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि ममता बनर्जी से बात करने की कोशिश की गई थी, लेकिन सीएम ने जानबूझकर पीएम से संवाद नहीं किया। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फोनी चक्रवात के बाद हालात जानने के लिए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को फोन किया था, लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल के सीएम से कोई बात नहीं की। पार्टी ने कहा कि पीएम ने संघीय ढांचे का अपमान करते हुए राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से प्रदेश में साइक्लोन के कारण हुए नुकसान की जानकारी ली और उनसे संपर्क नहीं किया।

Top News