राहुल गांधी ने 'हिंदू टेरर' को बताया था अलकायदा से भी खतरनाक, देश से मांगें माफी: शाह

नई दिल्ली बीजेपी चीफ अमित शाह ने 'हिंदू आतंकवाद' की थिअरी देने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उसे इस पर देश से माफी मांगनी चाहिए। अमित शाह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस ने समझौता ब्लास्ट के असली गुनहगारों को छोड़ कर भगवा टेरर के नाम से दुनिया भर में हिंदू धर्म को बदनाम किया। बता दें कि 20 मार्च को ही इस केस में पंचकूला की विशेष अदालत ने सभी चार आरोपियों असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंदर चौधरी को बरी कर दिया गया था। अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने तो यह तक कहा कि लश्कर-ए-तैयबा से बड़ा खतरा हिंदू टेरर है। अब जब कोर्ट ने साफ कर दिया कि यह सब काल्पनिक है तो कांग्रेस को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। राहुल की नागरिकता पर जवाब दे कांग्रेस यही नहीं बीजेपी चीफ ने राहुल गांधी की नागरिकता के सवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने स्वयं उस शपथ पत्र में कहा कि वो उस समय ब्रिटिश नागरिक थे। कांग्रेस को राहुल गांधी की नागरिकता पर देश को स्पष्टीकरण देना चाहिए। जो व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहा है उसे अपने जीवन में इतनी पारदर्शिता तो रखनी चाहिए।

Top News