taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

मध्य प्रदेश: बीएसपी प्रत्याशी ने बदला दल, मायावती ने दी कांग्रेस को समर्थन वापस लेने की चेतावनी

भोपाल मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के दलबदल कर कांग्रेस में जाने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती को करारा झटका लगा है। उन्होंने कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वह मध्य प्रदेश में सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेंगी। मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं। एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबरदस्ती बैठा दिया है लेकिन बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी।' उन्होंने आगे लिखा कि अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार किया जाएगा। मध्य प्रदेश में हैं बीएसपी के 2 विधायक बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं, जबकि सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 116 है। कांग्रेस को बीएसपी के 2 विधायक, समाजवादी पार्टी के 1 विधायक और 4 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया था जिसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। 'बीजेपी को हमारा गठबंधन ही हरा सकता है' उन्होंने कांग्रेस पर आगे निशाना साधते हुए कहा, 'यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए लेकिन बीएसपी-एसपी गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है। इसलिए लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है। लोग सावधान रहें।' बता दें कि मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान इस सीट से चार बार चुनाव जीत चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। सिंधिया इस बार भी गुना-शिवपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के केपी यादव से है। गुना से पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं सिंधिया सियासी पंडित भी कांग्रेस के इस दांव के बाद से मायावती और कांग्रेस के बीच खटास बढ़ने की आशंका जता रहे थे और अब मायावती के ट्वीट से यह साफ हो गया है। मायावती पहले से ही मध्य प्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के रवैये से नाराज हैं। वह सोशल मीडिया के अलावा अपनी रैलियों में भी कांग्रेस पर निशाना साधती आई हैं। एमपी की गुना-शिवपुरी सीट पर 12 मई को मतदान है। ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां से पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह यह सीट सिंधिया परिवार का गढ़ मानी जाती है। उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार केपी यादव से है जो कभी सिंधिया के ही करीबी हुआ करते थे।

Top News