केरल: IS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, श्रीलंका जैसे आतंकी हमले की साजिश का शक

कोच्चि केरल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पकड़ा गया शख्स श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए सीरियल ब्लास्ट की तरह किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। सोमवार को एनआईए ने कासरगोड इलाके से रियाज अबु बकर नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। कोच्चि की एनआईए कोर्ट में आज उसकी पेशी होनी है। जुलाई 2016 में कासरगोड से 15 युवाओं के लापता होने के बाद केस दर्ज किया गया था। तफ्तीश में पता चला था कि लापता युवक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएस के संपर्क में हैं। इससे पहले केरल के कासरगोड और पलक्कड़ में एनआईए ने तीन संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ की थी। कासरगोड IS मॉड्यूल केस में छापेमारी कासरगोड IS मॉड्यूल केस के सिलसिले में संदिग्धों के घरों में छापेमारी के दौरान धार्मिक उपदेशों से जुड़ी डीवीडी और सीडी कैसेट्स के अलावा विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के भाषणों की कैसेटें भी मिली थीं। इसके अलावा मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड्स, पेन ड्राइव्स, अरबी और मलयाली में हाथ से मिले नोट्स भी बरामद हुए थे। क्या है कासरगोड मॉड्यूल केस कासरगोड आईएस मॉड्यूल केस पहली बार पिछले साल सामने आया था, जब एनआईए ने एक 25 साल के युवक हबीब रहमान को अरेस्ट किया था। इस जांच में खुलासा हुआ था कि 14 लोगों ने इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए जुलाई, 2016 में भारत और मध्य-पूर्व एशियाई देशों में स्थित अपने दफ्तरों को छोड़ दिया था। श्रीलंका ब्लास्ट से कनेक्शन तो नहीं? भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस बात की गहन जांच कर रही हैं कि कहीं केरल में मौजूद इस्लामिक स्टेट (IS) के मॉड्यूल्स का ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए आतंकी हमले में कोई हाथ तो नहीं था। एजेंसियों ने IS से सहानुभूति रखने वाले कई लोगों को पहले हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया था। बाद में उनसे हमलों को लेकर पूछताछ की गई। केरल में IS काडरों ने श्रीलंकाई आतंकवादी आदिल के पोस्ट शेयर किए थे। आदिल एक फेसबुक अकाउंट चलाता था जिसका नाम था 'डिड यू नो'। उस पर वह इस्लाम के इतिहास से जुड़े पोस्ट शेयर करता था। इनका इस्तेमाल IS अपनी हरकतों को जस्टिफाइ करने के लिए करता था। केरल में IS के काडर इन पोस्ट्स को बढ़-चढ़कर शेयर करते थे। एक एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलंबो सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जाहरान हाशिम केरल और तमिलनाडु के IS काडरों से पिछले तीन साल से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था। NIA ने मोहम्मद आशिक, इस्माइल, शम्सुद्दीन, जफर सादिक अली और शाहुल हमीद को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट के मुताबिक वे हाशिम और उसके लोगों से संपर्क में थे। ईस्टर पर कोलंबो में सीरियल ब्लास्ट 21 अप्रैल को ईसाइयों के पवित्र त्योहार ईस्टर पर श्रीलंका में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। राजधानी कोलंबो समेत कई जगहों पर 8 सीरियल ब्लास्ट में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पहले मृतकों की तादाद 300 के पार बताई जा रही थी लेकिन पोस्‍टमॉर्टम और डीएनए रिपोर्ट का मिलान करने पर पता चला है कि कुछ शवों की दो बार गिनती हो गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कुछ शव इतनी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे कि उनकी दो बार गिनती कर दी गई थी। नैशनल तौहीद जमात का नाम आया सामने मौलवी जाहरान हाशिम को श्रीलंका में हुए आतंकी हमले का मास्टमाइंड माना जा रहा है। इस्लामिक स्टेट ने पिछले मंगलवार को एक विडियो जारी किया था जिसमें हाशिम मुख्य रूप से नजर आ रहा है। फुटेज में गोल चेहरे वाला व्यक्ति हाशिम ही लग रहा है- आठ हमलावरों में से सिर्फ उसी का चेहरा ढका हुआ नहीं था। काले ट्यूनिक हेडक्राफ्ट पहने और हाथ में राइफल लिए हाशिम आईएस चीफ अबु बकर अल-बगदादी के प्रति वफादारी का संकल्प लेते हुए सात हमलावरों का नेतृत्व कर रहा था। अन्य सात हमलावरों ने भी काले रंग का ट्यूनिक पहना था लेकिन चेहरे ढंके हुए थे। श्रीलंका सरकार ने भी अप्रत्यक्ष रूप से हाशिम का नाम लिया है। श्रीलंकाई सरकार ने हमले के लिए स्थानीय संगठन नैशनल तौहीद जमात को जिम्मेदार ठहराया है, हाशिम जिसका नेतृत्व करता था।

Top News