taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

AAP प्रत्याशी आतिशी बोलीं- देश के 2 सबसे बड़े गुंडों को हराना बेहद जरूरी है

नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2019, पूर्वी दिल्ली की AAP कैंडिडेट आतिशी ने विवादित बयान दिया है. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा कि देश के 2 सबसे बड़े गुंडों को हराना जरूरी है और हराकर इन्हें गुजरात भेजा जाना चाहिए. हालांकि आतिशी ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन बीजेपी का जिक्र जरूर किया. आतिशी को आम आदमी पार्टी ने काफी पहले ही पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आतिशी लंबे समय से इलाके में प्रचार कर रही है. पूर्वी दिल्ली सीट पर आतिशी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और क्रिकेटर गौतम गंभीर से है, जबकि कांग्रेस की ओर अरविंदर सिंह लवली मैदान में हैं. रविवार को AAP दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा, "देश के 2 सबसे बड़े गुंडों को हराना बेहद जरूरी है, लोगों से अपील करती हूं कि देशभर में ऐसे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो अपनी सीट पर बीजेपी को हराकर, दोनों गुंडों को दिल्ली से गुजरात भेज सकें." आतिशी इससे पहले भी अपने प्रचार अभियान में गुंडा शब्द का इस्तेमाल कर चुकी हैं. हाल ही में ओखला विधानसभा के तिकोना पार्क में प्रचार करने पहुंची आतिशी ने कहा था कि उत्तरप्रदेश में मोदी को हराने के लिए SP-BSP गठबंधन के उम्मीदवार को वोट दीजिए. आतिशी ने आगे कहा कि उनके जानकार ने बताया है कि उनके इलाके का SP-BSP उम्मीदवार गुंडा है, फिर भी उन्होंने मतदाताओं से कहा था कि अभी आंख बंद करके आप गठबंधन को वोट डाल आओ." हालांकि रविवार को जब आतिशी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या वो अपने बयान पर कायम हैं, तो जवाब देने की बजाय आतिशी चलती बनीं. बता दें कि दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है. यहां इस वक्त जोर-शोर से प्रचार चल रहा है. क्रिकेटर गौतम गंभीर के बीजेपी के टिकट पर उतरने से ये चुनाव क्षेत्र हॉट सीट में बदल गया है. आतिशी ने बीजेपी कैंडिडेट पर दो वोटरआईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Top News