वेंटिलेटर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन, हालत गंभीर लेकिन स्थिर

लखनऊ, 15 जून 2020,मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. लाल जी टंडन का हालचाल लेने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविवार को मेदांता पहुंचे थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, अब लाल जी टंडन को वेंटिलेटर पर रखा गया है. फेफड़े, किडनी और लीवर में दिक्कत होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ लाल जी टंडन का डायलिसिस भी किया जा रहा है. अभी स्थित गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी नेता अखिलेश यादव ने भी लाल जी टंडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रदेश के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टंडन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना. लाल जी टंडन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी 11 जून की सुबह लाल जी टंडन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें सांस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. भर्ती करते समय उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इससे पहले स्वास्थ्य में पहले से सुधार बताया जा रहा था, लेकिन अब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. बता दें लाल जी टंडन लखनऊ से सांसद और भाजपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. स्वास्थ्य संबंधी जांचों के दौरान उनके लिवर में भी दिक्कत पाई गई थी, जिसके लिए उनका एक CT गाइडेड प्रोसिजर किया गया था. प्रोसिजर के बाद पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया था, जिसके चलते उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद उनको आईसीयू में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया था.

Top News